• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Varanasi
  • Rashid Naseem's Property Worth 18 Crores Will Be Attached, There Is A Reward Of 5 Lakhs On The MD Of Shine City; 4 Teams Of Varanasi Police Commissionerate Constituted For Action

राशिद नसीम की 18 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क:शाइन सिटी के CMD पर है 5 लाख का इनाम; कार्रवाई के लिए 4 टीम गठित

वाराणसी8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
5 लाख के इनामी भगोड़े राशिद नसीम की 18 लाख 15 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की जाएगी। - Dainik Bhaskar
5 लाख के इनामी भगोड़े राशिद नसीम की 18 लाख 15 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

वाराणसी सहित देश भर के लोगों से जमीन और मकान के नाम पर अरबों रुपए हड़प लेने के आरोपी राशिद नसीम की 18 करोड़ 15 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की जाएगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस की 4 टीम को दिया है।

कुर्क की जाने वाले संपत्तियां लखनऊ और प्रयागराज में होने के कारण वहां के पुलिस और प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि शाइन सिटी इंफ्रा कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राशिद नसीम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है।

बताया जाता है कि राशिद दुबई में छुप कर रह रहा है। वहीं, राशिद के गोरखधंधे में मुख्य साझेदार रहे उसके भाई और 5 लाख के इनामी आसिफ नसीम को नवंबर 2021 में प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।

5 लाख के इनामी राशिद नसीम के भाई आसिफ नसीम को पिछले साल नवंबर में प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। आसिफ पर भी उस समय 5 लाख रुपए का इनाम था।
5 लाख के इनामी राशिद नसीम के भाई आसिफ नसीम को पिछले साल नवंबर में प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। आसिफ पर भी उस समय 5 लाख रुपए का इनाम था।

कुर्क की जाने वाली संपत्तियां

  • तहसील बक्शी का तालाब, लखनऊ - 10 प्लॉट
  • तहसील मोहनलालगंज, लखनऊ - 16 प्लॉट
  • तहसील बारा, प्रयागराज : 81 प्लॉट
  • लखनऊ शहर के थाना महानगर और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के 2 फ्लैट
इन 5 आरोपियों को पिछले साल वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
इन 5 आरोपियों को पिछले साल वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

पिछले साल 5 आरोपी किए थे गिरफ्तार

साल 2021 में सितंबर से अक्टूबर के बीच वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने शाइन सिटी से जुड़े 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया था। इनमें वाराणसी का मोहम्मद तारिक, राजीव कुमार सिंह व मीरा श्रीवास्तव, जौनपुर के आर्यन भार्गव उर्फ कमलेश और बिहार के सीवान का मुश्ताक आलम शामिल था।

इससे पहले अमिताभ कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य आरोपियों को वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। यह सभी राशिद नसीम और आसिफ नसीम के लिए क्लाइंट लाने का काम करते थे। राशिद और आसिफ के साथ ही उनके सहयोगियों के खिलाफ वाराणसी के अलग-अलग थानों में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी।
ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी।

दोनों शहरों में जाएगी कमिश्नरेट की पुलिस

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत राशिद नसीम की 18 करोड़ 15 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया है। कार्रवाई की कॉपी लखनऊ के CP, DM और SP ग्रामीण के अलावा प्रयागराज के DM और SSP को भेजी जा रही है। वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस की 4 टीमें स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने के लिए दोनों शहरों को रवाना की जाएंगी।

खबरें और भी हैं...