वाराणसी में मदरसे में पढ़ने वाले 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP) ज्वाइन की। काशी महानगर के कार्यकर्ताओं ने रसूलपुरा में मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम परिसर में उपस्थित हुए। वहां बुर्के में पहुंची छात्राओं को संगठन में शामिल कराया गया। सदस्यता अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान मुख्य अतिथि किक बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सचिव गोपाल सेठ मौजूद रहे।
मुस्लिम छात्रों ने कहा, 'ABVP में रहकर हम राष्ट्र पुनर्निर्माण मे अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।' छात्र-छात्राओं में शाहिल खान, शाहरुख खान, फरहान खान, हैदर , नवाज खान, हस्सान , सानिया, शालू, शबाना , फरजाना, कैकसा , रक्सा , अरिबा फातिमा आदि प्रमुख हैं।
ABVP 20 अगस्त से 5 सितंबर तक सदस्यता अभियान चला रही है। आज मदरसों के छात्र-छात्राओं को सदस्यता की शपथ दिलाई गई। सदस्यता अभियान के दौरान मुख्य अतिथि किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सचिव गोपाल सेठ मौजूद थे।
विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है ABVP
ABVP के प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने कहा, विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान, शील, एकता। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। हमारा काम समाज की अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति को भी राष्ट्रीयता के मुख्य धारा में जोड़ना है। हम हर एक छात्रों को उनके पर्सनालिटी डेवलपमेंट से लेकर नेशन बिल्डिंग में उनकी भूमिका सुनिश्चित करते हैं। यह संगठन छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए एकता का परिचायक है। क्योंकि हम ही कहते हैं छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति है।
मुस्लिम छात्र बोले- परिषद का विचार करेंगे आत्मसात
सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्र अमन खान ने कहा, हम मदरसा वालों का सौभाग्य ही है कि परिषद परिवार से जुड़कर गौरव महसूस कर रहे हैं। संगठन ने हम सभी पर जो विश्वास जताया है हम सभी उसकी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। परिषद कार्य को आगे बढ़ाते हुए विचारों को आत्मसात और उसका विस्तार भी करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.