वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर IPS मुथा अशोक जैन कार्यभार संभालने के बाद गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस कर्मियों का व्यवहार संतुलित होना चाहिए। हम सिर्फ जनता के लिए हैं और हमें अपने व्यवहार को हर हाल में संतुलित रखना होगा।
गंगा घाटों सहित पूरी काशी में मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस काम में जनता का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा। वर्ष 1999 में हम जब यहां एसपी सिटी थे तो हमने मादक पदार्थों की बिक्री के लिए सिविल सोसाइटी के सहयोग से प्रयास नाम की एक संस्था बनाई थी। हम मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए लखनऊ स्थित NCB के ऑफिस का सहयोग भी लेंगे।
ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर लगातार होगा काम
पुलिस कमिश्नर IPS मुथा अशोक जैन ने कहा कि बदलते समय के साथ काशी में पर्यटकों की आवाजाही में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। हम क्राउड और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर लगातार काम करते रहेंगे। हमारा लगातार यह प्रयास रहेगा कि देशी और विदेशी पर्यटकों को काशी में एक सुरक्षित माहौल मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसे लेकर कमिश्नरेट के अफसरों से बातचीत शुरू कर दी गई है।
थानों पर हर हाल में शिकायत सुनी जाए
पुलिस कमिश्नर IPS मुथा अशोक जैन ने कहा कि थानों पर हर हाल में जनता की फरियाद सुनी जाए। किसी भी फरियादी के माध्यम से ऐसी शिकायत नहीं सुनाई देनी चाहिए कि वह थाने से निराश होकर उच्चाधिकारियों के पास आया है।
थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी और डीसीपी सभी अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन करते हुए जनता की शिकायतों के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहें। पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के उत्पीड़न की शिकायत भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम जनता की सेवा के लिए हैं और हमें उसे सदैव अपनी प्राथमिकता में रखना ही होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.