काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छेड़छाड़ के मामले में आज एक मुकदमा दर्ज हुआ है। 21 जनवरी की रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर IIT-BHU के लिंबडी चौराहे पर कॉमर्स की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई है।
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स की छात्रा तान्या जायसवाल ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रही थी। IIT-BHU के लिंबडी चौराहे से निकल रहे थे।
उसी समय प्रयागराज के नंबर की एक कार से 4-5 लड़के बाहर उतरे। हमारी गाड़ी रुकवाकर हमसे फोन नंबर मांगे। दोस्त ने नंबर देने से मना किया तो उन्होंने उसके कंधे पर हाथ रखा। मैं गाड़ी आगे बढ़ा ही रही थी, तो उसने उसके सीने को गलत तरीके से पकड़ा। दोस्त के चिल्लाने सारे लड़के हंसते हुए भाग निकले।
इस महीने बढ़ी छेड़छाड़ की घटना
तान्या ने कहा कि उन मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस महीने कैंपस में छेड़छाड़ के कुल तीन केसेज सामने आ चुके हैं। एलडी गेस्ट हाउस के पास हुई छेड़खानी में संस्कृत विभाग के चार में से दो आरोपी ही गिरफ्तार हुए थे, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.