अग्निवीर के विरोध की आंच बनारस पहुंची:प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने दुकानों और वाहनों में की तोड़फोड़, रेलवे ट्रैक पर लगाई आग

वाराणसीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई योजना अग्निवीर के विरोध-प्रदर्शन की आंच शुक्रवार की सुबह वाराणसी पहुंच गई। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कैंट स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक में आग लगा दी। इससे पहले कैंट रोडवेज, चौकाघाट, सिगरा, लहरतारा, चौबेपुर और सारनाथ सहित कई अन्य इलाकों में युवाओं ने अग्निवीर योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन और हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान चौकाघाट, सिगरा और लहरतारा में पथराव कर बसों के शीशे तोड़े गए। सिगरा क्षेत्र में दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। वाराणसी से गाजीपुर मार्ग और वाराणसी से लखनऊ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

कैंट रेलवे ट्रैक पर लगाई आग : क्लिक कर देखें VIDEO

जौनपुर से आने वाली बस रोकी गई

जौनपुर से वाराणसी आ रही बसें हरहुआ में रोक दी गई। यात्रियों का किराया वापस किया गया।
जौनपुर से वाराणसी आ रही बसें हरहुआ में रोक दी गई। यात्रियों का किराया वापस किया गया।

वाराणसी में माहौल खराब हुआ तो, जौनपुर से वाराणसी आने वाली बसों को हरहुआ में रोका गया है। यात्रियों को बस से उतार दिया गया और उनका किराया वापस किया जा रहा है। वाराणसी में प्रदर्शन के चलते सड़क पर लम्बा जाम लग गया है।

कल ही मिल गया था प्रदर्शन का इनपुट
अग्निवीर योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन के संबंध में पुलिस को गुरुवार को ही इनपुट मिल गया था। इसके मद्देनजर गुरुवार की रात पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक की थी। थानाध्यक्षों और सभी एसीपी को कहा गया है कि प्रदर्शन में शामिल होने वाले युवाओं को समझाबुझाकर शांत करा कर वापस लौटाएं। इसके साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्‌डों पर खास सतर्कता बरतने के लिए पुलिस अफसरों ने कहा था।

डीएम और सीपी ने की थी शांति की अपील

प्रदर्शनकारियों से पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने शांति की अपील की है।
प्रदर्शनकारियों से पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने शांति की अपील की है।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने युवाओं से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि नई सेना भर्ती योजना के विरोध में वाराणसी में युवाओं के इकट्ठा होने के लिए मैसेज कुछ तत्वों द्वारा प्रचारित किए जा रहे हैं। इसके दृष्टिगत जनपद वाराणसी और आसपास के समस्त युवाओं और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया सहित अन्य स्त्रोतों से जो मैसेज प्रचारित किए जा रहे हैं, वह भ्रामक हैं।

इसी प्रकार के मैसेज पिछले शुक्रवार को सभी बाजार और दुकानें बंद रखने के बारे में भी प्रचारित किए गए थे। इस प्रकार के किसी मैसेज के बहकावे में न आएं। पिछले दो शुक्रवार से कुछ शहरों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है, जिससे पूरे प्रदेश में संवेदनशीलता बनी हुई है।

वाराणसी के सभी लोगों के भाईचारे और सूझबूझ से वातावरण शांतिपूर्ण है लेकिन शहर में बाहर के लोगों के आने से शुक्रवार को कोई भी इसे गलत रूप दे कर सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब करने की कोशिश कर सकता है। इसलिए कोई भी शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास न करे। यदि किसी को लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात रखनी हो तो वे ज्ञापन के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...