• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Varanasi
  • Today Is The Birth Anniversary Of Kotwal Of Kashi, Devotees Throng The Temple Of Baba Kalbhairav ​​in Varanasi On Bhairav ​​Ashtami For Darshan worship

काशी के कोतवाल का जन्मोत्सव आज:भैरव अष्टमी पर बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु

वाराणसी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आज भैरव अष्टमी है। आज काशी के कोतवाली बाबा कालभैरव का जन्मोत्सव है। जन्मोत्सव पर बाबा कालभैरव को रजत मुखौटा धारण करा कर उनका विशेष श्रृंगार किया गया है और मंदिर की भी खास सजावट की गई है। आज आधी रात बाबा कालभैरव का जन्मोत्सव मनाने के साथ ही उनकी महाआरती की गई।।

साथ ही, रात पंचमेवा से बना हुआ 801 किलो का केक काट कर भक्तों में वितरित किया गया। इस खास अवसर पर बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा हुआ था। दर्शन-पूजन का यह सिलसिला आधी रात तक जारी रहा।

आज बाबा कालभैरव का विशेष श्रृंगार किया गया है। आधी रात उनकी महाआरती की गई।
आज बाबा कालभैरव का विशेष श्रृंगार किया गया है। आधी रात उनकी महाआरती की गई।

आज का दिन विशेष पुण्यकारी

बाबा कालभैरव मंदिर के महंत कैलाशनाथ महाराज ने कहा कि भैरव अष्टमी का दिन विशेष पुण्यकारी होता है। आज के दिन बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और मनोवांछित फल मिलता है। काशी में भैरवजी का विशेष महत्व है। आज के दिन लोग व्रत रह कर आधी रात बाबा कालभैरव की विशेष पूजा करते हैं। बाबा कालभैरव के दर्शन मात्र से ही सभी प्रकार के पापों से मुक्ति पाते हैं और सुख-शांति मिलती है।

बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आज श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी।
बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आज श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी।

काशी में तीन दिन होता है आयोजन

काशी में भैरव अष्टमी का आयोजन तीन दिन होता है। पहले दिन यानी मंगलवार को बाबा कालभैरव डोले पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले थे। उनके डोले की अगुवाई किन्नरों ने की थी। आज बाबा कालभैरव का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कल बाबा कालभैरव के मंदिर में भंडारे का आयोजन कर उनके आशीर्वाद के रूप में प्रसाद वितरित किया जाएगा।

अब तस्वीरों में देखिए भैरव अष्टमी पर बाबा कालभैरव मंदिर का दृश्य...

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी।
बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन का सिलसिला आधी रात तक जारी रहा।
बाबा कालभैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन का सिलसिला आधी रात तक जारी रहा।
बाबा कालभैरव के मंदिर के प्रवेश द्वार भी आकर्षक सजावट की गई थी।
बाबा कालभैरव के मंदिर के प्रवेश द्वार भी आकर्षक सजावट की गई थी।
पौराणिक मान्यता है कि बाबा कालभैरव के दर्शन मात्र से पापों से मुक्ति मिल जाती है।
पौराणिक मान्यता है कि बाबा कालभैरव के दर्शन मात्र से पापों से मुक्ति मिल जाती है।
मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालु पुजारियों से श्रद्धा भाव से आशीर्वाद ले रहे थे।
मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालु पुजारियों से श्रद्धा भाव से आशीर्वाद ले रहे थे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी आज गदगद दिखे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी आज गदगद दिखे।
बाबा कालभैरव के मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते की आकर्षक सजावट की गई थी।
बाबा कालभैरव के मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते की आकर्षक सजावट की गई थी।
खबरें और भी हैं...