वाराणसी पहुंचा शंघाई देश के प्रतिनिधियों का पहला समूह:परंपरागत तरीके से हुआ स्वागत, 17 और 18 मार्च को शंघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों की बैठक

वाराणसी9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

वाराणसी। वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होने वाले 17 और 18 मार्च को शंघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों की बैठक को लेकर प्रतिनिधियों का पहला समूह मंगलवार को वाराणसी पहुंचा। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से प्रतिनिधियों का समूह होटल के लिए रवाना हो गया। बता दें कि वाराणसी को शंघाई सहयोग संगठन की पहली सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नामित किया गया है।

ऐसे में शंघाई देशों के पर्यटन मंत्री 2 दिनों तक वाराणसी में सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल प्रौद्योगिकी, पर्यटन, सूचना के साथ तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा और स्वास्थ्य पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर जिस तरह से संघाई देश एक दूसरे का सहयोग करें और इसे कैसे बढ़ावा दिया जाए इन मुद्दों पर चर्चा होगी।

बैठक को लेकर वाराणसी प्रशासन ने भी की पूरी तैयारी

शंघाई सहयोग संगठन के तत्वधान पर्यटन मंत्रियों के होने वाले इस बैठक को लेकर वाराणसी प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। शंघाई देश से आने वाले प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा अकाशी की धार्मिक , संस्कृति परंपरा की ओर कैसे आकर्षित किया जाए इसको लेकर तैयारी प्रशासन की तरफ से पूरी है।

खबरें और भी हैं...