वाराणसी में सेंट्रल जेल रोड पर बुधवार को वाहन सवार युवाओं के दो गुट सरेराह भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और फायरिंग के साथ ही तोड़फोड़ की गई। मारपीट और फायरिंग की घटना में एक युवक के दाएं पैर में गोली लग कर निकल गई। युवक की शिनाख्त लहरतारा बौलिया के अंशुमान धर दुबे के तौर पर हुई है। वहीं, मारपीट में घायल एक अन्य युवक की शिनाख्त खुशहाल नगर निवासी संस्कार सिंह के तौर पर हुई है।
सूचना पाकर घटनास्थल पर कैंट और शिवपुर थाने की पुलिस पहुंची। मारपीट और फायरिंग की घटना में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है। घटना की वजह प्रथमदृष्टया जमीन विवाद, पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी हुई बताई जा रही है।
एक साल से जमीन को लेकर चल रहा विवाद
पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि चोलापुर थाना अंतर्गत इमलिया स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में एक साल से विवाद चल रहा है। आज लक्ष्मनपुर स्थित उचवां लॉज में एक पक्ष ने तकरीबन 50 से 60 की संख्या में धावा बोल दिया और जमकर पथराव किया। इसके बाद दूसरा पक्ष सेंट्रल जेल रोड स्थित केंद्रीय जल आयोग के समीप आया।
इसी बीच पहला पक्ष भी आ गया और फिर दोनों पक्ष सरेराह भिड़ गए। वहीं, घायल अंशुमान धर ने इतना ही कहा कि वह शादी का कार्ड बांटने जा रहा था। दो पक्ष सरेराह मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान फायरिंग हुई और गोली उसके दाएं पैर में लग गई। इसके अलावा उसे कुछ और नहीं पता है।
कैमरे की फुटेज से करा रहे चिह्नित
डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि यह आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है। कैंट और शिवपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज से आरोपियों की तस्दीक कर उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.