• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Varanasi
  • Uttar Pradesh, Varanasi, International Convention Center, PM Modi, Inauguration, PM Modi Will Inaugurate On July 15, Has Been Prepared For Rs 186 Crore, It Is A Symbol Of India Japan Friendship

10 फोटोज में देखिए काशी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर:PM मोदी कल लोकार्पण करेंगे, 186 करोड़ रुपए में हुआ तैयार; यह भारत-जापान की दोस्ती का प्रतीक

वाराणसी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भारत और जापान की सैकड़ों साल पुरानी दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाराणसी में बनकर तैयार हो गया है। 186 करोड़ रुपए की लागत से बने सेंटर की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को करेंगे। कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली स्थित जापानी दूतावास के अधिकारी मौजूद रहेंगे और जापान के प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी काशी के लोगों से शेयर करेंगे।

12 दिसंबर 2015 को ही रखी गई थी नींव
12 दिसंबर 2015 की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे। मोदी-शिंजो ने तब गंगा का दुग्धाभिषेक किया था। उसी दिन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी गई थी। इसके बाद जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सपोर्ट से रुद्राक्ष का निर्माण शुरू हुआ।

12 दिसंबर 2015 को इस कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी गई थी।
12 दिसंबर 2015 को इस कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी गई थी।
1200 लोगों के बैठने के लिए एडवांस सुविधाओं वाला हॉल है। जरूरत पड़ने पर हॉल को लोगों की संख्या के मुताबिक 2 हिस्सों में बांटा जा सकता है।
1200 लोगों के बैठने के लिए एडवांस सुविधाओं वाला हॉल है। जरूरत पड़ने पर हॉल को लोगों की संख्या के मुताबिक 2 हिस्सों में बांटा जा सकता है।
यहां वियतनाम से आई कुर्सियां लगाई गई हैं और जापान का ऑडियो-वीडियो सिस्टम लगा है।
यहां वियतनाम से आई कुर्सियां लगाई गई हैं और जापान का ऑडियो-वीडियो सिस्टम लगा है।
कन्वेंशन सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमीनियम से बने 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगे हैं।
कन्वेंशन सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमीनियम से बने 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगे हैं।
दिव्यांगों के लिए कन्वेंशन सेंटर के हॉल के मुख्य द्वारों पर व्हील चेयर की सुविधा है। ब्रेल लिपि में गैलरी, सीढ़ी, लिफ्ट, शौचालय, फूड कोर्ट और हॉल की जानकारी है।
दिव्यांगों के लिए कन्वेंशन सेंटर के हॉल के मुख्य द्वारों पर व्हील चेयर की सुविधा है। ब्रेल लिपि में गैलरी, सीढ़ी, लिफ्ट, शौचालय, फूड कोर्ट और हॉल की जानकारी है।
3 एकड़ यानी 13196 स्क्वायर मीटर जमीन पर बनाया गया है कन्वेंशन सेंटर। इसे तैयार करने में 186 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
3 एकड़ यानी 13196 स्क्वायर मीटर जमीन पर बनाया गया है कन्वेंशन सेंटर। इसे तैयार करने में 186 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
कन्वेंशन सेंटर में 150 लोगों की क्षमता के 2 मीटिंग हॉल के अलावा 1 वीआईपी कक्ष और 4 ग्रीन रूम भी बनाए गए हैं।
कन्वेंशन सेंटर में 150 लोगों की क्षमता के 2 मीटिंग हॉल के अलावा 1 वीआईपी कक्ष और 4 ग्रीन रूम भी बनाए गए हैं।
कन्वेंशन सेंटर के बेसमेंट में 120 वाहनों के पार्किंग की सुविधा है। जापानी शैली का गार्डन और लैंडस्केपिंग भी की गई है।
कन्वेंशन सेंटर के बेसमेंट में 120 वाहनों के पार्किंग की सुविधा है। जापानी शैली का गार्डन और लैंडस्केपिंग भी की गई है।
आग से बचाव के लिए मॉडर्न सिस्टम खुद बचाव करेंगे। यहां स्मोक और हीट डिटेक्टर के साथ ही 12 वॉटर कर्टेन लगे हैं।
आग से बचाव के लिए मॉडर्न सिस्टम खुद बचाव करेंगे। यहां स्मोक और हीट डिटेक्टर के साथ ही 12 वॉटर कर्टेन लगे हैं।

प्रधानमंत्री लगाएंगे कन्वेंशन सेंटर में रुद्राक्ष का पौधा
शिव लिंग के आकार में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान PM मोदी रुद्राक्ष का एक पौधा भी लगाएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पौधारोपण का यह समय भी है। इसलिए प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे।

खबरें और भी हैं...