कब नाचोगी पर भड़की नेहा सिंह राठौर:बोलीं- तुम जैसे लोगों के लिए बाजार से बूट लाई हूं, जब कपार पर पड़ेगा तो दिमाग एकदम से झन्ना जाएगा

वाराणसीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चुनावी समर में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लग चुकी हैं। अपने-अपने अंदाज में वोटरों को लुभाने का प्रयास जारी है। इस चुनाव में एक और बात ट्रेंड कर रही है वो है सांग वार जो लगातार हो रहा है। अधिकतर गायक BJP के 5 वर्षों के कार्यकाल का बखान करने में लगे हुए थे कि इसी दौरान बिहार की एक लोक गायिका ने एंट्री मारी और राजनैतिक गलियारों में हलचल सी मच गई। बिहार की रहने वाली नेहा सिंह राठौर यूपी में का बा लेकर आई तो मानो ऐसा लगा कि भूचाल सा आ गया।

इसके बाद शुरू हुआ सांग वार। कई कवियों ने अपने-अपने गीत के माध्यम से बताया कि यूपी में सब बा, यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा। इसके बाद फिर नेहा ने पार्ट-2 के बाद पार्ट-3 को भी निकाला। इसी बीच उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है, हर एक प्लेटफॉर्म पर। सोशल मीडिया में उन्हें लोग विपक्ष के लिए काम करने वाली बता रहे हैं तो किसी ने कहा नेम-फेक के चक्कर में ऐसा कर रही हैं।

हाल ही में पार्ट-3 आने से 7 घंटे पहले नेहा सिंह राठौर अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव हुईं तो कई पार्टियों को मानने वाले भी उनसे जुड़ गए। कमेंट के दौरान ही एक युवक ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद नेहा सिंह राठौर ने बड़े ही प्यारे अंदाज में मुस्कराते हुए कहा कि तुम जैसे लोगों के लिए आज मैं मार्केट गई थी।

नेहा ने ऑफर को ठुकराया
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि आप लोगों को क्या लगता है कि हमें कोई ऑफर नहीं आया? ऐसा नहीं है, हमें भी बहुत सारे कॉल आते हैं और मोटी रकम ऑफर होती है, लेकिन हमने मना कर दिया। भाई ईमान बेच कर काम नहीं हो पाएगा, बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना ईमान-धर्म बेचकर लगे हुए हैं। हम नहीं कर पाएंगे।

जनता के मुद्दे उठाने के पैसे नहीं मिलते
नेहा ने कहा कि मैं एक जन कवि हूं और जनता की आवाज उठाना ही जन कवि का धर्म होता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को भी पता होना चाहिए कि जनता के मुद्दों को उठाने के लिए कोई पैसे नहीं मिलते हैं। जब तक आप किसी पार्टी का प्रचार नहीं करिएगा और उनके कार्यों का बखान नहीं करिएगा तब तक आपको पैसे नहीं मिलेंगे। कुछ भी दूसरे की बुराई कर लो, लेकिन अंतिम में दो लाइन तो उसकी अच्छाई को लाना ही पड़ेगा।

यूपी में बाबा के साथ बेरोजगारी भी है
नेहा के लाइव आने पर उनके समर्थक और आलोचक भी ऑनलाइन हो जाते हैं। यूट्यूब पर लाइव के दौरान एक यूजर्स ने लिखा कि यूपी में बाबा हैं तो नेहा ने जवाब दिया। हां सही है! यूपी में तो बाबा हैं ही, लेकिन यूपी में बेरोजगारी भी है। सबसे बुरी बात तो यह है कि यूपी में बाबा हैं और बेरोजगारी भी। बाबा के होते हुए बेरोजगारी है, यह सबसे बड़ी बात है, आपकी लाइन को मैने पूरा कर दिया।

नेहा सिंह ने कहा कि मैं सिर्फ काम से मतलब रखती हूं।
नेहा सिंह ने कहा कि मैं सिर्फ काम से मतलब रखती हूं।

हमारे पास पीआर ग्रुप नहीं है
नेहा सिंह राठौर बताती हैं कि हमारे पास कोई पीआर ग्रुप तो है नहीं कि हमारा गाना रिलीज होने से पहले ही उसका प्रमोशन किया जाए। कुछ लोगों के होते हैं जो गाना गाने से पहले ही उनकी टीम लगी होती है लोगों तक पहुंचाने के लिए। हमारे पास आप लोग ही हैं जो हमारी ताकत हैं।

जनता के मुद्दों पर ही होती है गीत
नेहा ने कहा कि हमारे गानों को ध्यान से कई बार सुनिएगा उसमें केवल जनता के मुद्दों से जुड़ी हुई बात होंगी। उनके हितों की बात होगी। लेकिन कुछ लोग उसे पर्सनल ले रहे हैं तो उसमें मैं क्या कर सकती हूं।

कोई सिलेंडर तो कोई महंगाई को लेकर सत्ता पर बैठा
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि साल 2014 और 2017 के चुनाव में भी इसी तरह की राजनीति हुई थी। कुछ लोग सिलेंडर लेकर धरने पर बैठे थे। कुछ लोग प्याज की महंगाई पर बोल रहे थे तो कुछ किसानों की बदहाली पर राजनीति कर रहे थे। ऐसा कर- करके भैया जीत गए और जीतने के बाद फिर उनका वही राग, ऐसे तो नेता होते हैं।

नेहा लाइव ही थीं कि एक ने यूजर्स ने लिखा कि तुम कब नाचोगी। इस बात पर नेहा सिंह राठौर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि आपको पता है कि आज मैं मार्केट गई थी, आप जैसे कॉमेंट करने वाले लोगों के लिए जूता लेने। दुकानदार ने मुझे सजेस्ट किया कि आप बूट्स लीजिए आप भले ही स्पोर्ट्स शूज बनती है। मैंने जब मना किया तो उसने कहा कि जब आपको कोई ऐसा कमेंट कर दे कि तुम कब नाचोगी तो 4 जूता मारिएगा तो उसको अच्छा अच्छा सा लगेगा। स्पोर्ट्स शूज लीजिएगा तो अच्छा अच्छा नहीं लगेगा। तो आपके सर पर जब चार जूता पड़ेगा तो अच्छी अच्छी सी फिलिंग आएगी।

खबरें और भी हैं...