'वाराणसी सबसे डरावना शहर है':भारतीय मूल की अमेरिकन मॉडल के वीडियो और कमेंट पर हुआ हंगामा

वाराणसी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अमेरिका के जॉर्जिया शहर में पली-बढ़ी और लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली मॉडल अपर्णा सिंह ने वाराणसी को सबसे डरावना शहर कहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वह निशाने पर हैं। हालांकि, मामले को सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता हुआ देख कर उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा वाराणसी का अपमान करने का नहीं था।

मॉडल अपर्णा सिंह के परिजन मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। अपर्णा की परवरिश अमेरिका के जॉर्जिया शहर में हुई है।
मॉडल अपर्णा सिंह के परिजन मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। अपर्णा की परवरिश अमेरिका के जॉर्जिया शहर में हुई है।

कहा- गंगा नदी वास्तव में बहुत प्रदूषित हैं और सीवेज से भरी है
अपर्णा सिंह हाल ही में बिजनेस टूर के लिए वाराणसी आई थीं। वाराणसी में उन्होंने अपनी ज्वेलरी ब्रांड इंडियन गॉडेस बुटीक के निर्माताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया। वीडियो में उन्होंने गंगा नदी के फुटेज शेयर किए। फिर उन्होंने कहा कि "गंगा नदी वास्तव में बहुत प्रदूषित हैं और सीवेज से भरी है...।

अपर्णा सिंह ने लिखा कि यह जगह वास्तव में बहुत खराब है।
अपर्णा सिंह ने लिखा कि यह जगह वास्तव में बहुत खराब है।

आप देख सकते हैं कि यहां लोग नहा रहे हैं...। होटल के रास्ते में आप डेड बॉडी जलते हुए देख सकते हैं...। होटल को देखिए, यह कितना खराब दिखता है....। आप सड़क के बीच में लोगों और कुत्तों को सोते हुए देख सकते हैं...। यह जगह वास्तव में बहुत खराब है...।"

टिकटॉक यूजर्स ने निशाना साधा तो अपर्णा सिंह ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगना चाहती हूं। मैं अपमान करने की कोशिश नहीं कर रही थी।
टिकटॉक यूजर्स ने निशाना साधा तो अपर्णा सिंह ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगना चाहती हूं। मैं अपमान करने की कोशिश नहीं कर रही थी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी नसीहत, मांगी माफी
अपर्णा सिंह की पोस्ट पर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने उन्हें काशी की आलोचना करने के लिए निशाने पर लिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि आगे कहीं जाने से पहले रिसर्च करके जाएं और बिना किसी जजमेंट के नए अनुभव के लिए तैयार रहें। वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत ही काशी को सबसे चमत्कारी जगह बनाती है। हम सबको वहां जाने के लिए कहेंगे।

कोरोना महामारी के दौरान मॉडल अपर्णा सिंह को उनकी नोज रिंग के ढेर सारे ऑर्डर मिले थे।
कोरोना महामारी के दौरान मॉडल अपर्णा सिंह को उनकी नोज रिंग के ढेर सारे ऑर्डर मिले थे।

यूजर्स के रिएक्शन देख कर अपर्णा सिंह ने अपने वीडियो और कमेंट के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि "मैं माफी मांगना चाहती हूं। मैं अपमान करने की कोशिश नहीं कर रही थी। मैं बस अपना एक्सपीरिएंस बता रही थी। भारत एक खूबसूरत देश है, लेकिन ये खास जगह मेरी तरह की नहीं थी।"