वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को कमिश्नरेट के गजटेड अफसरों को कहा कि वह डायल 100 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) का आकस्मिक निरीक्षण करें। देखें कि PRV के पुलिसकर्मी कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहे हैं और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर पब्लिक का फीडबैक गलत तो नहीं है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने सभी अफसरों को कहा कि वह अपना CUG मोबाइल अपने पास ही रखा करें। इस संबंध में किसी भी अफसर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया को लेकर बरतें सतर्कता
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस समय प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है। इसलिए सभी अफसर सोशल मीडिया को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका खंडन करें। साथ ही अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई में देरी न की जाए। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को सभी अफसर गंभीरता से लें और कार्रवाई में किसी भी किस्म की कोताही न बरती जाए। गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा कर कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
अफसरों के लिए CP के अन्य निर्देश
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.