आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को गंभीरता से लें:वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने अफसरों से कहा-गैंगस्टर के प्रकरणों की समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित करें

वाराणसीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
वाराणसी कमिश्नरेट के गजटेड अफसरों के साथ बैठक करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश। - Dainik Bhaskar
वाराणसी कमिश्नरेट के गजटेड अफसरों के साथ बैठक करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को कमिश्नरेट के गजटेड अफसरों को कहा कि वह डायल 100 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) का आकस्मिक निरीक्षण करें। देखें कि PRV के पुलिसकर्मी कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहे हैं और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर पब्लिक का फीडबैक गलत तो नहीं है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने सभी अफसरों को कहा कि वह अपना CUG मोबाइल अपने पास ही रखा करें। इस संबंध में किसी भी अफसर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया को लेकर बरतें सतर्कता

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस समय प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है। इसलिए सभी अफसर सोशल मीडिया को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका खंडन करें। साथ ही अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई में देरी न की जाए। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को सभी अफसर गंभीरता से लें और कार्रवाई में किसी भी किस्म की कोताही न बरती जाए। गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा कर कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

अफसरों के लिए CP के अन्य निर्देश

  • जिन भी मुकदमों की विवेचनाएं लंबित हैं उनके बारे में वरुणा / काशी जोन के डीसीपी, दोनों जोन के एडीसीपी और सभी सर्किल के एसीपी विवेचकों से नियमित सवाल-जवाब करें। विवेचना में लापरवाही करने वाले विवेचकों के खिलाफ दंड के लिए संस्तुति की जाए।
  • अपराध रजिस्टर और गंभीर आपराधिक मामलों से संबंधित प्रकरणों की पत्रावली अफसर खुद ही लिखें।
  • एससी-एसटी एक्ट से संबंधित मुकदमों की विवेचना और पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाने में देरी न होने पाए।
  • विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी रूप से निरोधात्मक कार्रवाई हो। रूटीन चेकिंग और गश्त में लापरवाही न होने दी जाए।
  • IGRS पोर्टल पर जो भी प्रार्थना पत्र आएं उनका निस्तारण समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो।
खबरें और भी हैं...