एयरपोर्ट पर 10 रुपए वाली पानी की बोतल 40 में:वाराणसी आई महिला ने एविएशन मिनिस्ट्री से पूछा- क्या पानी सोने से भरा है, डायरेक्टर बोले- जांच करेंगे

पिंडरा/वाराणसीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 10 रुपए वाली पानी की बोतल 40 रुपए में बिक रही है। रविवार को एयरपोर्ट पर उतरी एक महिला से दुकानदार ने 40 रुपए लिए तो वह हैरान रह गई। महिला यात्री ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और वाराणसी एयरपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया। पूछा कि क्या पानी सोने से भरा है? एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने ट्वीट का संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच कर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल, शुभांगी मिश्रा पेशे से संवाददाता हैं। वे रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरीं। उन्हें प्यास लगी थी। उन्होंने एयरपोर्ट पर आधा लीटर पानी की बोतल खरीदी। इसके बदले उन्हें 40 रुपए कीमत चुकानी पड़ी। शुभांगी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बाजार में उपलब्ध छोटी बोतल की कीमत 10 रुपए से ज्यादा नहीं है, तो इसके लिए 40 रुपए का भुगतान क्यों किया जाए।’

इस मामले को एयरपोर्ट प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर स्थित सभी दुकानों को MRP पर ही उत्पाद बेचने के सख्त निर्देश हैं। अगर MRP से ज्यादा पैसा मांगा गया है, तो गलत किया गया है।

यह पहला मामला नहीं

वाराणसी एयरपोर्ट पर खाद्य और पेय पदार्थों को लेकर यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी हवाई सफर करने वाले यात्री इस तरह की शिकायत कर चुके हैं। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि एयरपोर्ट के अंदर दुकान का किराया ज्यादा होता है। ऐसे में उत्पाद भी महंगे बेचने पड़ते हैं। उधर, अधिकारियों का कहना है कि हर सामान की एक MRP निर्धारित है। उससे ज्यादा रुपए नहीं लिया जाना चाहिए।

पुणे एयरपोर्ट पर भी मिली थी शिकायत

बता दें ऐसा ही मामला पिछले दिनों पुणे एयरपोर्ट से भी सामने आया था। यहां आधार लीटर पानी की बोतल 70 रुपए में बेची जा रही थी। एक उपभोक्ता ने इसके खिलाफ ट्विटर के जरिए शिकायत की तो एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार पर जुर्माना लगाया।