डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर शनिवार को प्रत्याशियों ने अपना नामांकन ढोल नगाड़े के साथ कर जुलूस निकाला। इसमें अध्यक्ष पद पर तीन,उपाध्यक्ष पर दो,महामंत्री पर तीन,पुस्तकालय मंत्री पर तीन उम्मीदवार शामिल हैं। नामांकन के मद्देनजर परिसर व इसके आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
नामांकन की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चली। नामांकन के बहाने प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। वाहनों पर सवार तो कोई गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचा था। हालांकि,समर्थकों को कॉलेज गेट पर ही पुलिसकर्मियों द्वारा रोक दिया गया केवल उम्मीदवार व उनके दो प्रस्तावकों और दो समर्थकों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी।
चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच आठ मई को व नाम वापसी व वैध सूची का प्रकाशन 9 मई को किया जायेगा । मतदान 14 मई को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होगा। ढाई बजे से मतगणना व मतगणना पूरी होते ही परिणामों की घोषणा व विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण व प्रमाण पत्र वितरण का कार्य की जाएगा।
अध्यक्ष पद पर पहला नामांकन अमितांशु सिंह पटेल, प्रदीप कुमार पटेल,चंदन कुमार,उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार,सुरज चौहान,महामंत्री पद पर रेखा पटेल,फारूक हाशमी, आशीष कुमार पटेल,पुस्तकालय मंत्री अवधेश कुमार,अर्जुन सिंह,मुकेश कुमार ने अपना नामांकन किया। नामांकन के दौरान राजातालाब व जंसा पुलिस सड़क से लेकर परिसर तक तैनात रही। थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखा था।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार,चुनाव अधिकारी डॉ सुशील कुमार दुबे,सहायक चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुप्रिया राय,डॉक्टर कृपा शंकर पाठक,डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा,डॉ धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव,डॉ अविनाश राय,डॉ रणधीर सिंह,मनोज कुमार राय,प्रमोद कुमार वर्मा,सरयू प्रसाद यादव,प्रेम कुमार सिंह,देवी शंकर पांडेय,चंद्रेश कुमार सिंह,सतीश कुमार इत्यादि लोग रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.