राजातालाब क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनार स्थित सरकारी संगम तालाब तथा चकमार्ग के भूमि पर अवैध कब्जे की खबर बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष मय पुलिस बल सरकारी चकमार्ग के भूमि पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण ग्रामीणों से वार्तालाप कर अवैध कब्जे को हटाने के लिये रिपोर्ट एसडीएम राजातालाब को भेजी।
उपरोक्त गांव में मार्ग सरकारी अभिलेख में चक मार्ग के रूप में अंकित है, उस पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया। जिसको मुक्त कराने के लिए शिकायतकर्ता अजय कुमार उर्फ पप्पू सोनकर ने डीएम वाराणसी तत्कालीन एसडीएम राजातालाब सहित कई अधिकारियों के यहां शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर चकमार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। थानाध्यक्ष राजातालाब ने अतिक्रमण स्थल पहुंचकर जाँच पड़ताल करने के बाद राजस्व विभाग की एक टीम का गठन कर सरकारी चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की रिपोर्ट प्रेषित की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.