• Hindi News
  • Madhurima
  • If You Are Looking For Something That Can Be Done Easily And If You Are Fit, Then Take A Look At These Exercises, It Is Very Easy To Do Them.

कसरत:अगर कुछ ऐसा ढूंढ़ रहे हैं जिसे आसानी से किया जा सके और आप फिट भी रहें तो एक नज़र इन कसरतों पर डालिए, इन्हें करना बेहद आसान है

मिताली शुक्ला, फिटनेस ट्रेनर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • हर रोज़ बीस-तीस मिनट वो व्यायाम करें, जो आपके लिए करना आसान हों और शरीर के लिए सहज भी। चंद उदाहरण हैं, इनमें से चुन लीजिए।

1-एक ही जगह पर खड़े होकर तीन से पांच मिनट जॉगिंग करें यानी स्पॉट जॉगिंग।

2- दो से तीन मिनट या पांच मिनट तक अपनी मनपसंद धुन पर तेज़ गति में नृत्य करें।

3- दोनों हाथों को फैलाकर, एक पैर पर संतुलन बनाकर खड़ी रहें, एक मिनट तक।

4- सिर पर चंद किताबें रखें और दोनों बाहें व पैरों को फैलाकर तीन मिनट खड़ी रहें।

5- दो मिनट तक जम्पिंग जैक्स करें। या हल्की कूद के साथ पैरों व हाथों को जोड़ें व दूर करें।

6- पीठ सीधी रखते हुए कुर्सी पर बैठें और बारी-बारी एक-एक पैर उठाते हुए यह कसरत पांच मिनट तक करें।

7- कम से कम सात-दस मिनट तक शांत मुद्रा में बैठें, ध्यान लगाएं या प्राणायाम करें।

8- बॉल को टप्पा देते हुए कम से कम 50 या 80 तक खेलें।

9- संभव हो, तो कम से कम दस बार उठक-बैठक करें। शुरुआत तीन से कर सकते हैं।

10- पीठ के बल लेटकर अपने पैरों को बारी-बारी तीस-तीस सेकंड के लिए उठाएं। हाथ ना हिलाएं।

11- एक गुब्बारा लेकर उसे तीन मिनट तक कम से कम उछालते रहें, ज़मीन पर ना गिरने दें।।

12- अपनी बाहों को फैलाकर तीस सेकंड आगे की दिशा में और तीस सेकंड विपरीत घुमाएं।