1-एक ही जगह पर खड़े होकर तीन से पांच मिनट जॉगिंग करें यानी स्पॉट जॉगिंग।
2- दो से तीन मिनट या पांच मिनट तक अपनी मनपसंद धुन पर तेज़ गति में नृत्य करें।
3- दोनों हाथों को फैलाकर, एक पैर पर संतुलन बनाकर खड़ी रहें, एक मिनट तक।
4- सिर पर चंद किताबें रखें और दोनों बाहें व पैरों को फैलाकर तीन मिनट खड़ी रहें।
5- दो मिनट तक जम्पिंग जैक्स करें। या हल्की कूद के साथ पैरों व हाथों को जोड़ें व दूर करें।
6- पीठ सीधी रखते हुए कुर्सी पर बैठें और बारी-बारी एक-एक पैर उठाते हुए यह कसरत पांच मिनट तक करें।
7- कम से कम सात-दस मिनट तक शांत मुद्रा में बैठें, ध्यान लगाएं या प्राणायाम करें।
8- बॉल को टप्पा देते हुए कम से कम 50 या 80 तक खेलें।
9- संभव हो, तो कम से कम दस बार उठक-बैठक करें। शुरुआत तीन से कर सकते हैं।
10- पीठ के बल लेटकर अपने पैरों को बारी-बारी तीस-तीस सेकंड के लिए उठाएं। हाथ ना हिलाएं।
11- एक गुब्बारा लेकर उसे तीन मिनट तक कम से कम उछालते रहें, ज़मीन पर ना गिरने दें।।
12- अपनी बाहों को फैलाकर तीस सेकंड आगे की दिशा में और तीस सेकंड विपरीत घुमाएं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.