जब मैं छोटी थी, लगभग आठ साल की... तब श्रीदेवी और माधुरी के गानों पर डांस करती थी। नाचते वक्त मैं आईने के सामने होती थी। खुद को निहारती रहती थी। शायद उस वक्त से ही मुझमें पनपने लगा था कि मुझे आगे क्या करना है। फिर बहन लोलो को देखती थी, जो सलमान खान और गोविंदा के साथ विदेश में शूट कर रही होती थी, तो मैं कैमरे के सामने पहुंचने के लिए लगभग बेताब हो जाती थी।
मेरा प्लान-बी कोई था ही नहीं। बस नाम के लिए मैंने एक कॉलेज जॉइन किया था, लेकिन मोटी-मोटी किताबें देखकर सोचती थी ये मेरे बस की बात नहीं है। मैंने जान लिया था कि मेरा टेम्परामेंट एक्टिंग का है...और थोड़ा टैलेंट भी है। ये तो आपको ही समझना होता है कि आप क्या कर सकते हैं।
मनचाहे काम में जब आप आगे बढ़ते हैं तो बेहतर इंसान बनते चले जाते हैं। जैसे मैं महसूस करती हूं कि वक्त के साथ मैं ज्यादा शांत एक्टर बन गई हूं। पहले मैं एेसी नहीं थी। मन शांत नहीं रहता था। लेकिन जैसे-जैसे आप सफल होते जाते हैं, आपके मन की शांति भी बढ़ती चली जाती है। जैसी मैं 22 साल पहले थी, उससे अब मैं खुद को कई गुना बेहतर महसूस करती हूं। यह तब भी होता है, जब आप अपनी सफलताओं और असफलताओं को अपने कंधों पर लेते हैं। जिम्मेदारी ही यह भाव ला सकती है। मैं पूरे गर्व के साथ अपनी सफलता और असफलता को अपने ही कंधों पर रखती हूं, किसी और को कभी जिम्मेदार नहीं ठहराती। सफल हों या असफल, आपको दोनों के लिए ही खुद को तैयार करना होगा। दोनों में ही जीवन की सीख छिपी होती है। दोनों से ही आपको बहुत सीखने को मिलता है। बल्कि मैं मानती हूं कि अपनी असफलताओं से मैंने कहीं ज्यादा सीखा है।
मुझे मेरा काम बेहद पसंद है... यह कोई सामान्य वाक्य नहीं है। इसमें बहुत कुछ निहित है। काम पसंद है, तो ही आपको वो आत्मविश्वास मिल सकता है जिसकी आपको जरूरत होती है। आप जानते हैं कि यह काम आप सर्वश्रेष्ठ कर पाएंगे, बिना किसी शक के। आप जानते हैं कि आपसे अच्छा ये कोई और नहीं कर सकता है। यह अलग बात है कि किसी दिन आप खुद को बेहतर महसूस करते हैं और किसी दिन डल भी फील करते हैं, ये सामान्य बातें है। लेकिन ऐसा किसी दिन भी नहीं हो सकता कि मैं कॉन्फिडेंट नहीं हूं।
आपको खुद से प्यार करना सीखना होगा
मैं वैसी इंसान नहीं हूं जो आईने के सामने खड़ी होकर अपनी कमियां निकालती हूं। मुझे खुद में कोई कमी नहीं नजर आती। ऐसा इसलिए है कि मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं। अगर मैं खुद से प्यार नहीं करूंगी तो कभी ये नहीं जान पाऊंगी कि लोग मुझे प्यार करते हैं या नहीं। आपको खुद से प्यार करना होगा। आप ही पहले वो व्यक्ति होने चाहिए जिससे आप प्यार करते हैं। वैसे सच यह है कि मैं किसी भी स्थिति में खुद को प्यार करने वालों में से हूं। अगर मैं साइज जीरो हूं तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं, और मैं टीवी के सामने बैठकर फ्राइज और बर्गर खाकर मोटी हो गई हूं तो भी मैं खुद से प्यार करती हूं। मैं चाहती हूं हर लड़की ऐसा ही करे।
( ताजा इंटरव्यूज में करीना कपूर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.