शब्दों के साथ लहजे पर भी ध्यान देना जरूरी है
जब आप बोलते हैं तो आपके कहे गए शब्द महत्वपूर्ण होते हैं। परंतु आपके शब्दों से अधिक महत्वपूर्ण है आपका लहजा। जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो आपकी भाषा न बोलता हो, तो भी आप उन भावनाओं को समझ जाते हैं जो वह आप तक पहुंचाना चाहता है। शब्द नहीं, लहजा ही मूलभूत संदेश होता है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। (मास्टर यॉर इमोशंस)
बचत करके ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं
अगर आप मेहनत और बचत के जरिए पूंजी एकत्रित करेंगे, तो ये आपकी जिंदगी में ज्यादा कमाने और ज्यादा बचाने के मौके लाएगी। लोग कहते हैं कि पैसा ही पैसे को खींचता है। बचत से पूंजी बढ़ाने की आपकी क्षमता इस बात का सूचक है कि आपमें और ज्यादा कमाने की काबिलियत है। छोटी पूंजी जमा करेंगे तो भी आप बड़ी राशि के लिए मौकों को खुला निमंत्रण देंगे। (थिंक एंड ग्रो रिच)
पोशाक भी आपके व्यक्तित्व को निखारती है
आपकी छवि का लोगों को राजी करने की आपकी योग्यता पर बहुत असर होता है। चाहे आपको पसंद हो न हो, पोशाक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपनी पोशाक का इस्तेमाल अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए करना चाहिए। आपकी व्यक्तिगत शैली करियर में सफलता पर प्रबल प्रभाव डालती है। पोशाक की उनसे सलाह लें जिनकी शैली की आप प्रशंसा करते हैं। (पावर ऑफ यॉर सब्कॉन्शियस माइंड)
निराशा को लक्ष्य की राह का साथी मानिए
अचानक निराशा आ जाए तो उससे कैसे निपटेंगे? क्या उसे हावी होने देंगे? दूसरों पर अपना गुस्सा उतारेंगे? निराशा को लक्ष्य की राह का साथी मानें, बाधा नहीं। निराशा से उबरकर आगे बढ़ें। फर्क इस बात से नहीं पड़ता कि आप कितनी जोर से गिरते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि कितनी जोर से उठ खड़े होते हैं। (फेलिंग फॉर्वर्ड)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.