साइंस मैग्जीनों में आई चैटबॉट कंटेंट की बाढ़:क्लार्क्स वर्ल्ड, द मैग्जीन ऑफ फेंटेसी एंड साइंस और असिमोव साइंस फिक्शन पर दिखा असर

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

तीन साइंस फिक्शन पत्रिकाओं- क्लार्क्स वर्ल्ड, द मैग्जीन ऑफ फेंटेसी एंड साइंस और असिमोव साइंस फिक्शन के संपादकों ने बताया कि उनके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स द्वारा बनाए गए कंटेंट की भीड़ लग गई है। क्लार्क्सवर्ल्ड के संपादक नील क्लार्क का कहना है, इतना अधिक कंटेंट आया है कि हमने उसे लेना बंद कर दिया है।

2006 से प्रकाशित हो रही मैग्जीन को आमतौर पर एक माह में 1100 लेख, रिपोर्ट मिलती हैं। इस बार दो सप्ताह में 700 वैध और 500 मशीन से लिखे कंटेंट आए हैं। ज्यादातर लेखन खराब है। कुछ लक्षणों से इनकी पहचान करना संभव है। असिमोव मैग्जीन की शीला विलियम्स बताती हैं, चैटबॉट से तैयार कई कहानियों का टाइटल एक जैसा-द लास्ट होप है। ये कहानियां स्पैम के समान हैं। इन्हें लेखकों द्वारा रचित विज्ञान कथा साहित्य से अलग पहचाना जा सकता है। सवालों का जवाब देने वाले चैटबॉट जीपीटी के आने पर सोचा जा रहा है कि इससे मौलिक लेखकों को नुकसान होगा।

माइकेल लेवेन्सन