मेम्फिस शहर में एक पुरानी फैक्टरी के पास ट्रक ड्राइवर छह घंटे से कतार में बैठे हैं ताकि वे सामान उतार सकें। कुछ लोग अपने चोरी गए वाहनों के वापस मिलने का इंतजार कर रहे हैं। और लगभग 2700 कारें मैदान में रखी हैं। कारों की यह भीड़ मेम्फिस और अमेरिका के अन्य शहरों में वाहन चोरी की घटनाओं में आए उछाल का नतीजा है। कम से कम दो कंपनियों-किया और हुंडई के वाहन ज्यादा चोरी हुए हैं। इस वजह से कुछ शहरों ने कंपनियों के खिलाफ मुकदमे दायर किए हैं। एक राज्य के अटॉर्नी जनरल ने कंपनियों की जांच शुरू कर दी है। पिछले साल मेम्फिस में 11 हजार कारें चोरी हुई थीं। ये 2021 से दोगुनी हैं। इनमें से एक तिहाई कारें किया और ह्युंडई के नए मॉडल हैं। इन्हें खोलने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती है। सोशल मीडिया पर कारों के लॉक खोलने के वीडियो की भरमार है। इसके लिए एक स्क्रूड्राइवर, यूएसबी कार्ड और हॉट वायरिंग जानकारी की जरूरत होती है। पुलिस का कहना है, कई अपराधी टीनएजर या युवा हैं। वे सैर-सपाटे, डकैतियों जैसे अन्य अपराधों के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। मेम्फिस में कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार 175 लोगों में आधे से अधिक टीनएजर हैं। वे अक्सर कुछ समय तक घूमने के बाद वाहन सड़क किनारे छोड़ देते हैं। अमेरिका के शहरों में कोरोना वायरस महामारी के बीच कार चोरी की घटनाएं बढ़ी थी। क्रिमिनल जस्टिस संगठन के अनुसार 2020 और 2021 में देशभर में कुछ अपराध बढ़े थे। पिछले साल इनमें थोड़ी गिरावट आ गई। लेकिन, ये महामारी के दिनों से ज्यादा हैं। अपराध विशेषज्ञों का कहना है, महामारी की शुरुआत में वाहनों की चोरियां ज्यादा हुई क्योंकि लोग घरों के अंदर थे। दिन के समय कारें ऑफिस के पास सुरक्षित पार्किंग की बजाय सड़कों पर रहती थीं। लेकिन, चोरियों में बढ़ोतरी जारी रही। इसमें सोशल मीडिया वीडियो की भी भूमिका है। वीडियो में बताया जाता है कि किया और ह्युंडई कारें कैसे चुराई जाएं। अमेरिका में दोनों दक्षिण कोरियाई कारों की लोकप्रियता बढ़ी है। पिछले साल अमेरिका में कुल वाहन बिक्री में इनकी हिस्सेदारी दस प्रतिशत रही। कंपनियों ने अभी हाल में बयान जारी कर कहा कि उन्होंने अपने नए मॉडलों को आसानी से चोरी किए जाने की समस्या का हल कर लिया है। 45 लाख किया और 38 लाख ह्युंडई कारों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए हैं। कंपनियों ने इसके साथ अमेरिका के पुलिस विभागों को स्टीयरिंग व्हील लॉक भेजे हैंं। ये उन कार मालिकों को मुफ्त दिए जाएंगे जिनकी कारों के चोरी होने का खतरा है। यूट्यूब और टिकटॉक के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने किया चैलेंज नामक कई वीडियो हटा दिए हैं। यूट्यूब ने कहा, वह कुछ वीडियो रहने देगा अगर वे शैक्षणिक, डॉक्यूमेंट्री, वैज्ञानिक या कलात्मक तरह के हैं। सिएटल और कोलंबस शहरों ने कार निर्माताओं पर चोरी रोकने की टेक्नोलॉजी कारों में ना लगाने पर मुकदमे दायर किए हैं। मिनेसोटा राज्य के अटॉर्नी जनरल कीथ एलिसन ने कहा वे जांच कर रहे हैं कि क्या कंपनियों ने उनके राज्य के उपभोक्ता सुरक्षा और सार्वजनिक शांति बहाली कानून तोड़े हैं।
महामारी में कारों की चोरी का ट्रेंड बहुत ज्यादा रहा
अमेरिका में वायरस महामारी के बीच कार चोरी की घटनाओं में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई थी। सभी इलाके इस अपराध से प्रभावित थे। क्रिमिनल जस्टिस काउंसिल ने 30 शहरों की स्थिति का जायजा लिया है। 2021 के मुकाबले पिछले साल वाहन चोरी की घटनाओं में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इन शहरों में 37560 कारें चोरी गई थीं। कार छीनना हिंसक अपराध की श्रेणी में आता है। इनकी गिनती चोरी से अलग होती है। कुछ शहरों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। काउंसिल की रिपोर्ट के मुख्य लेखक मिसौरी यूनिवर्सिटी में अपराध विशेषज्ञ रिचर्ड रोसेनफेल्ड कहते हैं, सोशल मीडिया का संबंध समस्या का एक हिस्सा है। वाहन चोरी की घटनाओं का कोई निश्चित कारण नहीं बताया जा सकता है।
टिम अरांगो, जेसी फोर्टिन
© The New York Times
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.