पिछले 10-15 सालों में मोबाइल फोटोग्राफी बहुत बदल गई है। साल 2007 में आईफोन का अवतरण होने से पहले ज्यादातर फोन में कैमरा 5 मेगापिक्सल तक होता था और उससे ली गई फोटो की क्वालिटी आज के फोन कैमरे की फोटो क्वालिटी के मुकाबले काफी दोयम दर्जे की हुआ करती थी। आजकल के लेटेस्ट फोन के कैमरे से जबरदस्त फोटोग्राफी की जा सकती है। और ना सिर्फ फोटोग्राफी, बल्कि अब तो फोन के कैमरे से विशाल भारद्वाज, रिडले स्कॉट जैसे मशहूर फिल्म मैकर्स फिल्में शूट करना भी पसंद कर रहे हैं। अब ऐसे में अगर आप अपने अंदर के फोटोग्राफर या फिल्म मैकर को उभारना चाहते हैं तो मोबाइल फोन से शुरुआत कीजिए। लेकिन सिर्फ मोबाइल फोन काफी नहीं होगा। आपको अच्छे फोटोज/वीडियो शूट करने के लिए कुछ एक्सेसरीज की भी जरूरत पड़ेगी।
1. एक्सटर्नल माइक्रोफोन
अगर फोन से वीडियो शूट करने हैं तो एक बात समझ लेना जरूरी है कि एक अच्छे वीडियो में वीडियो पार्ट के साथ-साथ अच्छा और साफ ऑडियो होना भी जरूरी होता है। कोई वीडियो कितना ही अच्छे से शूट क्यों ना हुआ हो, अगर उसमें आवाज साफ नहीं है, खरखराहट है या बहुत ज्यादा शोर है, वो वीडियो देखना कोई भी पसंद नहीं करेगा। इसीलिए फोन से वीडियो शूट करते वक्त अपने साथ एक्सटर्नल माइक लेकर अवश्य चलें। एक्सटर्नल माइक ऐसा चुनें, जिसमें ऑडियो सेटिंग्स बदली जा सकें।
2. रिमोट शटर
मोबाइल फोन से आराम से फोटोग्राफी करनी है तो ब्लूटूथ रिमोट शटर रिलीज होना चाहिए। इस एक्सेसरी की मदद से आप दूर बैठे ब्लूटूथ की मदद से मोबाइल फोन कैमरे को चला सकते हैं। फोन को छूने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सेल्फ पोर्ट्रेट्स या व्लॉगर्स के लिए ये बड़े काम की एक्सेसरी होती है।
3. एक्सटर्नल फ्लैश
मोबाइल फोन के कैमरे की सबसे बड़ी कमी आज भी कम प्रकाश में अच्छी फोटो खींच पाना ही है। ऐसे में एक्सटर्नल फ्लैश का इस्तेमाल करना हमेशा बढ़िया नतीजा देगा। फोन में दिया गया इन-बिल्ट फ्लैश उतना ताकतवर नहीं होता, जितना एक्सटर्नल फ्लैश होता है। इसकी मदद से कम प्रकाश में भी बढ़िया फोटो/वीडियो लिए जा सकते हैं। बाजार में मोबाइल फोन के साथ अटैच होने वाले कई पोर्टेबल एक्सटर्नल फ्लैश मिलते हैं।
4. ट्राईपॉड/गोरिल्ला-पॉड
मोबाइल फोन से फोटो/वीडियो बनाते वक्त सबसे ज्यादा दिक्कत स्टैबल शॉट्स लेने में आती है। आजकल के महंगे कैमरा फोन में तो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर होता है, जिससे हाथ हिलने या हल्के मूवमेंट से फोटो ब्लर नहीं होता, लेकिन अगर आपके फोन में ये फीचर नहीं है तो फोटो ब्लर आने की संभावना रहेगी। वैसे भी मोबाइल फोटोग्राफी अच्छे से करने के लिए आपके पास ट्राईपॉड और गोरिल्ला पॉड होने चाहिए। ट्राईपॉड पर फोन लगाकर आप मूवमेंट वाले वीडियो भी बगैर शैकी मूवमेंट्स के ले सकेंगे। गोरिल्ला पॉड, ट्राईपॉड का ही एक प्रकार होता है। बस इसके पैर फ्लेक्सिबल होते हैं, जिनको अपने मन मुताबिक मोड़ा-मरोड़ा जा सकता है। इसे आप कार के शीशे पर अटका सकते हैं, पेड़ की डाल से टांग सकते हैं। दुनिया भर के प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स यूनिक कैमरा एंगल बनाने में गोरिल्ला पॉड की मदद लेते हैं।
5. गिम्बल
गिम्बल (Gimbal) एक ऐसा काम का गैलेट है, जिसकी मदद से आप शानदार फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं और वो भी एकदम सिनेमैटिक स्टाइल में। इससे शूट के दौरान हिलती-ढुलती वीडियो नहीं आती और इसके साथ आए स्टैंड को आप ट्राईपॉड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. लेंस अटैचमेंट्स
अपनी मोबाइल फोटोग्राफी को बेहतर बनाने का एक तरीका लेंस अटैचमेंट्स का इस्तेमाल करना भी है। जैसे किसी प्रोफेशनल DSLR कैमरे में फोटोग्राफर लेंस बदल सकता है, ठीक इसी तरह मोबाइल फोन के लिए आने वाले लेंस अटैचमेंट्स का इस्तेमाल करके फोन की ज़ूम कैपेबिलिटी और फोकल लेंथ को एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही Fisheye, Macro जैसे विशेष लेंस भी मोबाइल कैमरे के साथ अटैच किए जा सकते हैं। आजकल कई फोन केस-इन-बिल्ट लेंस के साथ आते हैं।
7. पॉवर बैंक
कोई भी मोबाइल फोन हो, उसका कैमरा जब ऑन होता है तो बैटरी किसी और फंक्शन के मुकाबले ज्यादा खर्च होती है। ऐसे में फोन से फोटोग्राफी करते वक्त पॉवर बैंक का साथ होना बहुत जरूरी है। एक ऐसी मोबाइल एक्सेसरी पॉवर बैंक ले, जो फोन को लंबे वक्त तक बार-बार फुल चार्ज कर सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.