मुंबई. अंधेरी के मोगरा पाडा स्थित मधु इंडस्ट्रियल एस्टेट मंगलवार को भीषण आग लग गई। फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़िया आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। भीड़ वाला इलाका होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे मधु इंडस्ट्रियल एस्टेट में धुआं देखा गया। आग लगने की बात पता चलते ही फौरन दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पिछले महीने परेल के क्रिस्टल टावर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। पिछले कुछ वक्त में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से इमारतों में आग लगने की खबरों में काफी इजाफा हुआ है।