सलमान खान की बीइंग ह्यूमन के सीईओ पर मॉडल से मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मॉडल की शिकायत पर मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की विभिन धाराओं  में केस दर्ज किया गया है
  • मॉडल ने इसकी शिकायत कई बार अभिनेता सलमान खान से भी की 

मुंबई. सलमान खान के पार्टनर और बीइंग ह्यूमन के सीईओ मनीष मंधाना के खिलाफ एक मॉडल ने मारपीट का केस दर्ज करवाया है।  मॉडल एंड्रिया डिसूजा का आरोप है कि मनीष ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उनकी सुनने की शक्ति खत्म हो गई। मॉडल की शिकायत पर मुंबई के गामदेवी थाने में विभिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

 

 

तीन साल से एक-दूसरे को जानते हैं 

एंड्रिया ने बताया कि वे मनीष से तीन साल पहले दुबई में मिली थीं। मनीष वहां सलमान के बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग के स्टोर को शुरू करने आए थे। इसके बाद से ही उनकी दोस्ती हो गई और दोनों अक्सर फोन पर बात भी करते थे। मॉडल ने बताया, \"मुझे ये मालूम था कि मनीष शादीशुदा हैं। उसने मुझसे झूठ बोला कि वह अपनी पत्नी से तलाक ले रहा है। उसकी पत्नी और बच्चे उससे अलग रहते हैं। लेकिन, इस बीच मुझे पता चला कि मनीष ने मुझे झूठ बोला है। उसके कई और लड़कियों से भी संबंध है। जब मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने मुझसे बातचीत बंद कर दी।\"

 

इसलिए देर में दर्ज करवाई शिकायत

मॉडल एंड्रिया ने बताया कि नवंबर में उसे किसी ने मनीष के कई सारे चैट्स और आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी थी। जिसके बारे में जब मैंने उससे पूछताछ की तो उसने मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी। लेकिन बाद में उसने माफी मांग ली। इसलिए मैंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन धीरे-धीरे ये सब बढ़ता गया। मनीष की पिटाई से मेरी सुनाने की शक्ति चली गई और मैं डिप्रेशन में आ गई। 

 

एंड्रिया का आरोप है- \"उस वक्त मैंने मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज करनी चाही तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने मनीष के खिलाफ कई सारे सुबूत इकठ्ठा किए तब 15 महीने बाद पुलिस ने मेरी एफआईआर दर्ज की है।\"

सलमान खान से भी की शिकायत

एंड्रिया ने शिकायत में ये भी आरोप लगाया है कि उसने कई बार सलमान खान को भी मनीष की असलियत बताने की कोशिश की, लेकिन सलमान के आसपास के लोगों ने उसे अनसुना कर दिया। सलमान ने कई बार उसके मैसेज पढ़े लेकिन कभी पलटकर जवाब नहीं दिया।