मुंबई: ठाणे के भिवंडी में एक पिज्जा पार्लर के भीतर सरेआम एक नाबालिग के साथ अधेड़ शख्स ने अश्लील हरकत की। जिस दौरान यह छेड़छाड़ हुई बच्ची का पूरा परिवार वहीं बैठा था। यह पूरी घटना कैफे के अंदर लगे कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इसका वीडियो जारी कर आरोपी शख्स पर इनाम की घोषणा की है। क्या है वीडियो में...
- पिज्जा पार्लर के CCTV कैमरे में कैद यह वारदात सोमवार रात 10:30 बजे के आसपास की है।
- इस वीडियो में एक परिवार (जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं) पिज्जा खाने के लिए पार्लर में बैठा है।
- तभी वहां एक शख्स आता है और एक नाबालिग बच्ची के साथ सरेआम छेड़छाड़ करने लगता है।
- पहले वह बच्ची को कुछ देर तक घूरता है और बाद में उसे छूने की कोशिश करते हुए उसकी छाती पर हाथ रख देता है।
- इसपर जब बच्ची डरने लगती है, तो यह सिरफिरा उसका हाथ पकड़कर उसे खींचने लगता है।
- तभी इस हरकत पर बच्ची की मां का ध्यान जाता है और वह नाराज हो जाती है और पार्लर स्टाफ को वहां बुलाती है।
- मामला बढ़ता देख पार्लर स्टाफ किसी तरह सिरफिरे शख्स को वहां से बाहर निकालते हैं।
10 हजार का इनाम घोषित
- यहां से जाने के बाद पीड़ित के परिवार ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
- इस घटना का CCTV फुटेज होने के बावजूद पुलिस अभी तक उसकी पहचाना नहीं कर सकी है।
- पुलिस ने अब इस व्यक्ति को पहचाने वाले को 10,000 नगद इनाम देने की घोषणा भी की है।
- वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एसवी जाधव का कहना है कि, "अगर बच्ची के घरवाले या पिज्जा पार्लर का स्टाफ जल्दी ही कोई एक्शन लेता, तो इस सिरफिरे को पकड़ा जा सकता था।"
- "हमने इस मामले की तह तक जाने के लिए पिज्जा स्टाफ से भी पूछताछ की है।"
आगे की स्लाइड्स में देखिए, पिज्जा पार्लर में बच्ची संग हुई छेड़छाड़ की PHOTOS...