बदनावर | सरकारी अस्पताल के डाॅ. आरएस जाट ने शीतलामाता बस स्टैंड पर किराना दुकान के सामने अपनी कार खड़ी करने की बात को लेकर दुकानदार से गालीगलौच कर मारपीट की। जब घायल दुकानदार शरद पगारिया रिपोर्ट करने थाने पर गए तो उनकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। पगारिया ने बताया शीतलामाता बस स्टैंड पर उनकी दुकान र|राज किराना स्टोर्स है।
बुधवार दोपहर साप्ताहिक हाट बाजार होने से काफी भीड़भाड़ थी। ग्राहकी चल रही थी तभी डाॅ. जाट अपनी कार लेकर आए और दुकान के सामने खड़ी कर दी। जब पगारिया के पुत्र अनुराग ने बताया कि बाजार होने से कार आगे खड़ी कर दो तो वे गाली गलौच देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बीच बचाव करने के लिए शरद पगारिया आए तो उनके साथ मारपीट की गई। जिससे सिर में चोंट आई। पिता-पुत्र घटना की रिपोर्ट करने थाने पर गए तो एएसआई आरएस बामनिया ने रिपोर्ट भी नहीं लिखी। बाद में इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अफसरों को की गई। मालूम हो कि डाॅ. जाट पहले भी कई बार अस्पताल परिसर व निजी अस्पताल में इसी तरह मारपीट कर चुके हैं।
घायल दुकानदार शरद पगारिया।