बेगमगंज| मप्र राज्य कर्मचारी संघ तहसील एवं ब्लाक शाखा द्वारा प्रदेश स्तरीय आव्हान पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार थान सिंह लोधी को सौंपकर 29 सूत्रीय मांगे पूरी करने की मांग की है। ज्ञापन में छठवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान में संशोधन प्रथम द्वितीय तृतीय स्तर पर ग्रेड पे 4200, 5400, 6600 करने, सहायक शिक्षकों को पदोन्नति,पदनाम प्रदान कर सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष के स्थान पर 65 वर्ष करने,लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विंसगति दूर करने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश पांडेय, शिवनारायण साहू, अरूण कुमार रैकवार, मानसिंह लोधी, मोहनलाल कुशवाह, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, मुकेश कुमार नापित, जीवनसिंह लोधी, एमएल बघेल, शोभाला जगेत, उमाकांत तिवारी, राजनदेव शर्मा, रघुवीरसिंह पटेल, शिवनारायण रावत, राजेन्द्र मिंझ, सिराज खान, कमलेश गुप्ता, जमना सूरमा, संजय श्रीवास्तव आदि शामिल थे।