भैरव अष्टमी पर अखंड रामायण पाठ शुरू
शाहपुर| नगर के कीर मोहल्ला में गुरुवार से भैरव अष्टमी को लेकर अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ। इसका समापन शुक्रवार काे महाअारती के साथ हाेगा। इस माैके पर भंडारा हाेगा। अायाेजन समिति ने सभी लाेगाें से इसमें शामिल हाेने का अाग्रह किया है।