घाेड़ाडाेंगरी| टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 14वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच एचसीसी शोभापुर और रेगुलर घोड़ाडोंगरी टीम के बीच खेला गया। शोभापुर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 88 रन का लक्ष्य रेग्युलर को दिया। दिशांत ने 15 बॉल पर 24 रन, शोएब ने 12 बॉल पर 19 रन बनाए। जवाबी पारी में रेग्युलर के बल्लेबाज योगेन्द्र मालवीय ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 22 बॉल पर 39 रन और टोनी राजपूत ने 3 बॉल पर 13 रन की पारी खेलते हुए 89 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच योगेंद्र मालवीय रहे। वहीं दूसरा मैच एससीसी सारनी और आयान क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयान टीम मात्र 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी में एससीसी सारनी ने बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कम समय में 61 रन बनाकर मैच जीत लिया।