भिंड | विधायक साहब गांव के स्कूल परिसर खुला पड़ा हुआ है। जिसमें आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे वहां पर गंदगी होती है। ऐसी स्थिति में गांव के बच्चों का पढ़ा काफी मुश्किल हो रहा है। आप स्कूल परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा दो। यह बात गुरुवार को ग्राम मानहड़ में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण लोगों ने विधायक मुकेश चौधरी से कही। ग्रामीणों की बात को सुनकर विधायक चौधरी ने गांव के स्कूल की बाउंड्रीवाल बनवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास को लेकर काफी गंभीर है। ग्रामीणों लोगों को शासन की योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।