पानी भरने बंद बड़ोखरी का रास्ता।
अस्थायी पुल बनाने की मांग
ग्रामीणों ने ज्ञापन में एसडीएम को बताया है कि ग्राम बड़ोखरी का कच्चा पहुंच मार्ग पूरी तरह से बंद है। गांव के लिए कच्चा पहुंच मार्ग जो कि ग्राम छिदी व सुंदरपुरा के मेन मार्ग के बीच से सीधा पहुंचता है जो कई वर्षाें से नहर, बंबा में पानी के आने के कारण महीनों तक बंद हो जाता है। इससे बड़ोखरी के ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से घूमकर जाना पड़ता है। इस कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक अनुपयोगी लोहे का चद्दर वाला पुल रखा हुआ है। यदि उसको ही अवरुद्ध मार्ग पर रख दिया जाए तो ग्रामीणों को आसानी होगी। सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।