भिंड | रेत व गिट्टी से भरे वाहनों की उत्तरप्रदेश में उदी पर चेकिंग चली तो इधर मध्यप्रदेश में फूफ की ओर जाम के हालत बन रहे। बस, कार और जीप आदि वाहनों में सवार यात्रियों को जाम में फंसने से परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां बता दें जब भी आरटीओ द्वारा चेकिंग की जाती है तब दो- तीन घंटे तो आवागमन ठीक रहता है पर जैसे ही गिट्टी व रेत के परिवहन करने वालों को पता लगता है कि चेकिंग हो रही है तो वह रोड पर ही वाहन खड़े कर लेते हैं। इससे जाम के हालात बन जाते हैं। चेकिंग बुधवार को शाम को शुरू हुई। रात में 10 बजे के बाद से जाम के हालात बनने लगे थे। वाहनों की कतारें लग गईं। जाम सुबह 8 बजे के करीब खुला तब वाहन रवाना हो सके।