- Hindi News
- National
- Bhopal 104 Health Helpline Tell About The Disease Get Treatment From Sms
104 हेल्थ हेल्पलाइन पर बीमारी के बारे में बताएं, एसएमएस से मिलेगा इलाज
भोपाल | हेल्थ केयर लिमिटेड (जेडएचएल) द्वारा 104 हेल्थ हेल्पलाइन की सुविधा शुरू कर दी गई है। सुबह 8 से रात 8 बजे तक इस नंबर पर डॉक्टर्स की सलाह, काउंसलिंग, आयुष्मान भारत योजना में होने वाले परेशानी संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। खास बात यह है कि 104 टोल फ्री नंबर ने इलाज संबंधी सलाह देना शुरू कर दिया है। बीमारी बताने पर संबंधित व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए बीमारी से संबंधित दवा का नाम भेजा जाएगा। दवा को कितना खाना है, यह भी बताया जा रहा है। यह बात बुधवार को जेडएचएल के प्रोजेक्ट हेड जितेंद्र शर्मा ने मीडिया से कही। हेल्थ केयर के एमपी में काम करते हुए 31 अक्टूबर को दो साल पूरे होने पर प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। शर्मा ने बताया कि दो वर्षों में 87 लाख लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।