पठारी| बालाजी धाम बड़ोह में आयोजित 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का भव्य समापन किया गया। महंत विष्णुदत्त महाराज ने मंच से सभी यज्ञाचार्यों, कथा वाचकों, पंडितों, संगीतकारों, भजन गायकों को विदाई दी। इसके पश्चात कन्या भोज का आयोजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। समापन से पूर्व श्रीमद्भगवत कथा वाचिका साध्वी ऋतु साक्षी के प्रवचनों का श्रोताओं ने आनंद लिया। इस अवसर पर सरपंच देवेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रभारी तहसीलदार परवेज खान, मेला समिति अध्यक्ष राजेश रिछारिया एवं गिरिराजकिशोर दीक्षित, बृजकिशोर राय माते, वैश्य समाज के अध्यक्ष अरुण जैन, टीआई मुकेश तिवारी, मंच संचालक मनोज रिछारिया, कमलेश यादव, डॉ. सरित श्रीवास्तव, राहुल सिंघई, जसवंत सिंह यादव, इंजीनियर कमलेश साहू, हरनाम सिंह ठाकुर सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।