भोपाल. जयपुर में कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। भोपाल में भी स्वास्थ्य विभाग ने हाईअलर्ट जारी किया है। यह आदेश स्वास्थ्य संचालक प्रतीक हजेला ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए हैं। राजधानी समेत प्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान संचालक हजेला ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के साथ ही वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े
एसएमएस अस्पताल में भर्ती इटली के नागरिक में कोरोना वायरस लक्षण मिले, जांच के लिए पुणे भेजा सैंपल
बैठक के दौरान स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए गए हैं कि जयपुर से आने वाली दोनों फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच की जाए। जयपुर से आने वाली ट्रेनों के साथ ही बस आदि से आने वाले यात्रियों की जांच की भी व्यवस्था की जाए। राजधानी में पहले से ही जेपी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किया जा चुका है। कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखने के साथ ही इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए स्पेशल किट की भी व्यवस्था की गई है।
गर्मी में डेंगू फैलने का खतरा, रहें सावधान
गर्मी में घरों में कूलर का उपयोग बहुतायत में किया जाता है। कूलर के पेड में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा रहता है, हम बिना पेड बदले कूलर उपयोग करते हैं और पानी के संपर्क में आते ही लार्वा सक्रिय हो जाते हैं। इससे डेंगू का खतरा रहता है। यह बात सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने सोमवार को डेंगू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने पेड बदलकर ही कूलर का उपयोग करने की सलाह दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.