भोपाल। ऐशबाग इलाके में जहरीला पदार्थ खाने से एक हवलदार की बेटी की मौत हो गई। इधर, शाहपुरा थाना क्षेत्र में भी एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। नवीन नगर, ऐशबाग निवासी कुदरत अली जिला पुलिस बल भोपाल में हवलदार हैं। टीआई अजय नायर के मुताबिक उनकी 22 वर्षीय बेटी ताज अली एक निजी कॉलेज में छात्रा है। शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई।
परिवार ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। शनिवार को दोबारा हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस को ये पता नहीं चला है कि उसने जहरीला पदार्थ गलती से खाया है या जानबूझकर। शाहपुरा पुलिस ने बताया कि बावड़ियां कला निवासी 24 वर्षीय लवलेश कुशवाहा शनिवार सुबह परिवार को फंदे पर लटका नजर आया। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.