- Latest News
- मलेरिया डे
- MI vs SRH
- UP Board Result 2018 10th
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
जिला कोर्ट ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को जेल भेजा, 10 साल पुराना मामला
इंदौर से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Apr 17, 2018, 07:25 PM IST
- +1और स्लाइड देखेंजीतू पटवारी, जिन्हें दस साल पुराने मामले में कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
भोपाल. इंदौर से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को 10 साल पुराने मामले में भोपाल की जिला कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इससे पहले 5 अप्रैल को राजधानी की विशेष अदालत ने आपराधिक मामले में अदालत में उपस्थित ना होने पर कांग्रेस विधायक जीतू जितेंद्र पटवारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिया था। जिला कोर्ट के जज सुरेश सिंह ने जीतू पटवारी को जेल भेजे जाने का आदेश दिया।
क्या था मामला
-जीतू पटवारी ने इंदौर के पास खुड़ैल थाना क्षेत्र के बरेठा गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया था। ये आंदोलन जीतू पटवारी की अगुवाई में किया गया था। इस दौरान पुलिस कर्मियों से पटवारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई थी। पटवारी पर पुलिसकर्मियों से मारपीट की धाराएं लगी थी। पिटाई के इसी मामले में पटवारी का जेल वारंट जारी हुआ।-जबकि एक अन्य मामले में पटवारी, सत्यनारायण पटेल, सुरजीत चड्ढा, पिंटू जोशी, अर्चना जायसवाल, अभय वर्मा एवं नवीन रैकवार को कोर्ट ने जमानत दे दी।
-वहीं, एक और मामला 14 सितंबर 2011 को इंदौर-धार हाईवे को जाम करने का भी है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, तुलसीराम सिलावट, सत्यनारायण पटेल ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्काजाम कर नारेबाजी की थी। इस घटना में भी कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झड़प हुई थी।
-पुलिस ने इस मामले में 24 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बलवा और लोक मार्ग पर बाधा उत्पन्न् करने का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में भी विशेष अदालत में सुनवाई नियत थी, जिस दौरान मामले के एक गवाह के बयान भी दर्ज किए गए। प्रकरण में जीतू पटवारी सहित 10 अन्य लोग हाजिर नहीं हुए। जिस आधार पर उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था।
- +1और स्लाइड देखेंभोपाल जिला न्यायालय।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Bhopal News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From News
Recommended
Live Hindi News
चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज करने का फैसला सोच-समझकर लिया: वेंकैया नायडू 8 mins UP Board Result 2018 10th: 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, जानिए कहां देख सकते हैं ये रिजल्ट 16 mins कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकी मार गिराए, पुलिसकर्मी समेत 2 जवान शहीद 16 mins आसाराम की पूरी कहानी: 400 आश्रम-ट्रस्ट, सिर्फ तीसरी क्लास तक ही की पढ़ाई- पिता का कारोबार भी संभाला 35 mins MI vs SRH: क्या सचिन तेंडुलकर को बर्थ-डे गिफ्ट दे पाएगी मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स से है मुकाबला 43 mins ओडिशा में 6 साल की दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक, 4 दिन से कोमा में है बच्ची 9 mins आम चुनाव: भाजपा की उन 90 सीटों पर नजर, जहां 2014 में दूसरे नंबर पर रही थी; केरल में खाता खोलने की तैयारी 10 mins मोदी-जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी; भारत-चीन के बीच ना कोई करार होगा, ना ही साझा बयान होगा 41 mins समुद्र के अंदर बना दुनिया का पहला विला, पानी के बीच मिलेगा सोने का मजा 54 mins आईपीएल-11: अब तक के 22 मुकाबलों में गेंदबाजों का रहा दबदबा, 267 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा 57 mins 25 अप्रैल का राशिफल: मेष और मिथुन सहित 5 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ 57 mins आसाराम देश का चौथा ऐसा आरोपी, जिसके लिए जेल में बनी कोर्ट- वहीं से आएगा फैसला 59 mins रेप के बाद 6 साल की बच्ची कोमा में, आरोपी बोला- 3 बार दीवार में मारा था सिर 4 mins कास्टिंग काउच पर सरोज खान के बाद रेणुका चौधरी ने कहा- ये हर जगह है, इससे संसद भी अछूती नहीं 30 mins कास्टिंग काउच पर सरोज खान के बाद रेणुका चौधरी ने कहा- ये हर जगह है, इससे संसद भी अछूती नहीं 32 mins ब्रिटेन के राजनयिक ने स्वर्ण मंदिर को बताया मस्जिद, फिर बोला, 33 mins आप भी टॉयलेट सीट पर बैठकर यूज करते हैं मोबाइल तो जरूर पढ़ लें ये खबर 43 mins जानें मच्छर के काटने के बाद आखिर कैसे हो जाती है इंसान की मौत 8 mins पंचांग: 25 अप्रैल 2018 बुधवार, जानिए आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त 22 mins अगर आप भी इन 10 लोगों के साथ रहते हैं तो हो जाइए सावधान 9 mins हर नए कपल को रोज करनी चाहिए इस एक फोटो की पूजा, ना प्यार कम होगा, ना कभी धोखा खाएंगेह 16 mins बायोपिक 'संजू' का टीजर रिलीज, इमोशनल कर देती है फनी अंदाज में शुरू हुई कहानी 41 mins रिलीज हुआ संजय दत्त की बायोपिक का टीजर, सोशल मीडिया पर लोग यूं ले रहे मजे 52 mins 'संजू' के सीन्स देखकर शॉक्ड रह गए संजय दत्त, फिर डायरेक्टर को दी ये वॉर्निंग 1 mins हर शूट के बाद एक महीने का ब्रेक लेते थे रणबीर, आसान नहीं था संजय दत्त बनना 22 mins शॉपिंग करते इस लुक में स्पॉट हुुई श्रीदेवी की बेटी, टेंशन में नजर आए सलमान 54 mins एयरटेल का प्रॉफिट 15 साल के निचले स्तर पर, 78% घटकर रह गया 83 करोड़ रु 4 mins लगातार 3 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, हो सकती है कैश की किल्लत 7 mins खास खबर: क्या साहूकार बन जाएंगे बैंक, आपको हर काम के लिए देना होगा पैसा 7 mins मोदी ने उस बुराई को ही बना लिया हथियार, जिसे खत्म करने पर ठोकी थी अपनी पीठ 25 mins