भोपाल मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर भजन संध्या आज
भोपाल उत्सव मेला समिति की ओर से समन्वय भवन में आयोजन
DainikBhaskar.com | Last Modified - Apr 16, 2018, 12:48 PM IST
भोपाल. भोपाल उत्सव मेले के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र जी अग्रवाल की पहली पुण्यतिथि के मौके पर भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या का आयोजन कार्यक्रम न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में सोमवार यानि आज शाम 7 बजे से होगा।
-समिति के उपाध्यक्ष राजेश जैन अतुल और महामंत्री संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस भजन संध्या में गायक बसंत बत्रा, दीपा विश्वकर्मा और शरद मलिक अपनी प्रस्तुति देंगे। इस भजन संध्या में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बैठक व्यवस्था रहेगी।
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Bhopal News in Hindi सबसे पहले दैनिक
भास्कर पर | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: bhopaal melaa smiti ke purv adhyks rmeshchndr agarvaal ki prthm punytithi par bhjn sndhyaa aaj
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)