• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bharat Bandh CAA NRC | Bharat Bandh CAA NRC NPR Today Latest News And Updates On Kal Bharat Band Rahega

सीएए के समर्थन में न्यू मार्केट में 1 घंटे ज्यादा खुली दुकानें, भारत बंद का मिला-जुला असर; इकबाल मैदान से निकली रैली

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पुराने भोपाल के ज्यादातर इलाकों में भारत बंद का असर, सुरक्षा को लेकर 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात
  • पुलिस ने चेताया था- जबरन दुकानें बंद कराने और वॉट्सएप पर भड़काऊ मैसेज भेजने पर कार्रवाई होगी

भोपाल. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों के भारत बंद का आह्वान किया है। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इकबाल मैदान से लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। पुलिस ने ड्रोन से इलाके की निगरानी की। वहीं, सीएए के समर्थन में न्यू मार्केट की दुकानें एक घंटा पहले ही खुल गईं। आमदिनों में 11 बजे के बाद खुलने वाला यह बाजार 10 बजे के पहले ही खुलना शुरू हो गया। व्यापारियों ने इसकी घोषणा पोस्टर लगाकर की थी।

ये भी पढ़े
आज भारत बंद, पुलिस ने कहा- कोई जबरन किसी की दुकान बंद नहीं कराएगा
शहर के सभी स्कूल-कॉलेज व दफ्तर खुले रहे। सवारी वाहन भी चलते रहे। डीआईजी इरशाद वली ने चेतावनी दी थी कि किसी भी संगठन ने यदि जबरन दुकानें, बसें या अन्य संस्थानों को बंद करवाया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वाॅट्सएप पर भड़काऊ मैसेज भेजने पर कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर में आंशिक असर देखने को मिला
इंदौर में बड़वाली चौकी, सदर बाजार, खजराना, जवाहर मार्ग, आजाद नगर रानीपुरा आदि क्षेत्रों में बंद का असर थोड़ा बहुत दिखाई दिया। शेष शहर में जनजीवन सामान्य दिनों की तरह दिखा। कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि ऐहतियातन सभी क्षेत्रों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। उप पुलिस महानिरीक्षक रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुराने भोपाल में दिखा असर 
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। बंद को कई मुस्लिम संगठनों ने भी समर्थन दिया है। बुधवार को राजधानी भोपाल के पुराने भोपाल में बुधवारा, इतवारा, सुल्तानिया रोड, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद, काजी कैंप आदि पुराने शहर के इलाके पूरी तरह से बंद हैं। वहीं, पीर गेट इलाके में बंद का मिला जुला असर है।

अफसरों ने बंद को लेकर तैयारी की थी
बंद को लेकर किसी भी संगठन ने जिला प्रशासन और पुलिस के पास कोई आवेदन नहीं किया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने जिले के तमाम अफसरों के साथ मंगलवार को बैठक लेकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया था। 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

2 हजार वॉट्सएप ग्रुप पर नजर, 35 को नोटिस
एएसपी संदेश जैन ने बताया कि बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने वाले 35 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। ये नोटिस संबंधित थाना प्रभारियों की ओर से जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी करीब 2000 वॉट्सएप ग्रुप पर नजर रखे हुए हैं।