कुरवाई| नगर में स्वच्छता अभियान पर लगभग विराम लग गया है। अनेक जगह गंदगी की शिकायतें सामने आ रहीं हैं। नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित क्लब ग्राउंड मंच से लगा हुआ लघुशंका केन्द्र गंदगी से भरा रहता है। वहीं अस्पताल परिसर में निकले अपशिष्ट पदार्थ को आग के हवाले करने से पूरे बस स्टैण्ड पर प्रदूषित हवाओं में लोगों को श्वास लेना मुश्किल हाे रहा है। बस स्टैंड स्थित मुख्य मार्ग के दोनों ओर अंडा, मांस के खुले आम ठेले और गुमठियों के कारण शाकाहारी लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। नगर के जर गंवा रोड पर एक स्थान पर इतना कचरा इकट्ठा हो गया कि मोहल्ले के लोगों का बुरा हाल है। इस कचरे के ढेर में आग लगने से आसपास के घरों में आग फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसकी शिकायत सीएमओ नगर परिषद से की गई है।