• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Ayodhya Ram Mandir; Mock Drill In Orchha Shri Ram Raja Mandir Ahead Of Ayodhya Ram Mandir Verdict Faisla

ओरछा में श्रीरामराजा सरकार की बढ़ाई सुरक्षा, कई जिलों में हुई मॉक ड्रिल

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बुधवार को नेहरु नगर स्थित पुलिस लाइन में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रिर्हसल करते राजधानी पुलिस के जवान। - Dainik Bhaskar
बुधवार को नेहरु नगर स्थित पुलिस लाइन में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रिर्हसल करते राजधानी पुलिस के जवान।

भोपाल। राम जन्मभूमि पर इस महीने आने वाले संभावित फैसले के मद्देनजर ओरछा के श्रीराम राजा मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। बुधवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 
 

ये भी पढ़ें
राम जन्मभूमि मामले में मुस्लिम संगठन की बैठक पर विवाद, विरोध में लोगों ने लगाए नारे
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मंगलवार को धारा 144 लागू कर दी है। अब वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ग्रुप एसएमएस और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, किसी समुदाय, धर्म, संप्रदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक, भड़काऊ, टिप्पणी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव और एडीजी भोपाल आदर्श कटियार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अफसरों को एहतियात बरतने और शांति समितियों से तालमेल रखने के निर्देश दिए हैं। बुधवार सुबह नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 
 
उधर, ओरछा में मंदिर की सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। राम मंदिर के निकास व प्रवेश द्वार पर सर्चिंग के लिए मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है। रामराजा मंदिर के पीछे व आसपास पुलिस की चौकसी और तेज कर दी गई है। मंदिर में मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
 

खबरें और भी हैं...