- Hindi News
- Bhopal News Mp News After Six Consecutive Wins Hare Rajeev With The Dennis Win Reached The Top
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लगातार छह जीत के बाद हारे राजीव, डेनियन जीत के साथ पहुंचे शीर्ष पर
अंकुर खेल परिसर में खेली जा रही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता निर्णायक दौर में पहुंच गई है। सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शीर्ष स्थान हासिल करने की होड़ में हैं। मंगलवार को सातवें चक्र में लगातार छह जीत दर्ज करने वाले राजीव सिंह परिहार को पराजय झेलनी पड़ी। उन्हें अश्विन डेनियल ने हराते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। साथ ही धर्मेश देलवार ने शकील पेंटर को, लोकेंद्र रोहित ने रवि पुलसुले को, हर्षित सराफ ने रेवांश वैद्य को, एसएम उमेर ने वरुण शर्मा को, कव्यांश अग्रवाल ने वेदांत भरद्वाज को, ब्रजेश मोहन सूर्यवंशी ने नीरज ध्रवन को, प्रज्ज्वल सुहाने ने नवीन दुबे को, बटेश्वर सिंह यादव ने ईशान सिंह खनुजा को, कुशाग्र श्रीवास्तव ने फैयाज उद्दीन को, डीपी विश्वकर्मा ने अतीक खान को, करुनेश मिश्रा ने राजेंद्र सिंह को पराजित किया। वही टेबल नं.-13 पर अदिति ग्रहवाल और आरसी यादव के बीच मैच ड्राॅ रहा।