- Hindi News
- National
- Bhopal News Mp News Tb Patients May Be More Susceptible To Hiv Infection Such People Should Be Tested For Elijah
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीबी मरीजाें में एचअाईवी संक्रमित हाेने की ज्यादा आशंका, ऐसे लोगों को एलीजा टेस्ट करवाना चाहिए
नेहरू युवा केंद्र एवं मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से गुरुवार को स्वराज भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एचआईवी एड्स की रोकथाम और स्वस्थ्य जीवन शैली पर केंद्रित थी। इसमें मुख्य अतिथि भारतीय रेल सेवा के प्रशासनिक अधिकारी अविरल शर्मा, विशेषज्ञ डाॅ. सुनीला राजा शर्मा आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर अविरल शर्मा ने कहा कि एड्स से बचाव केवल सावधानी ही है। एड्स पर नियंत्रण हम संयम, समझदारी और पार्टनर के प्रति वफादार रहकर ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल अधिकांश मामलों में हम जांच कराने से ही डरते हैं, जबकि किसी भी एकीकृत जांच परामर्श केंद्र में निशुल्क जांच की जाती है। यह जांच पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने बताया कि मप्र का इंदौर सहित पूरा पश्चिमी मध्यप्रदेश एचआईवी संक्रमित मामलों में सबसे आगे है। युवा अपने साथियों के साथ इस विषय पर खुले मन से विमर्श कर सकते हैं, इसलिए रोकथाम में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। डॉ. सुनीला राजा शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2005 से लेकर 2017 के बीच परीक्षण में लगभग 52685 लोग संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि टीबी और एड्स का चोली दामन का साथ है। अधिकांश मामलों में देखा जाता है कि जो व्यक्ति टीबी से ग्रसित होते हैं, उनमें से अधिकांश में एचआईवी एड्स के संक्रमण की संभावना अधिक होती है। एेसे में जरूरी है कि टीबी के मरीज का एलीजा टेस्ट करवाया जाए।
कार्यशाला में अपने विचार रखते विशेषज्ञ।