• Hindi News
  • National
  • Bhopal News Neutrality Is Closed For Two Months Multilevel Parking Vehicles Parked On The Road

बेपरवाही... दो माह से बंद है मल्टीलेवल पार्किंग, सड़क पर ही पार्क हो रहे हैं वाहन

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
16.50 करोड़ रुपए की लागत से बनी संत हिरदाराम नगर की मल्टीलेवल पार्किंग का शटर दो माह से बंद है। नतीजा, मल्टीलेवल पार्किंग होने के बाद भी वाहन सड़कों पर पार्क हो रहे हैं। इधर, नगर निगम के अफसरों का तर्क है कि जब तक शिकायत नहीं आती, हम देखते नहीं हैं। आपने बताया है तो दिखवा लेते हैं। 30 अगस्त 2018 को संत हिरदाराम नगर मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण हुआ था। 500 वाहनों की क्षमता वाली इस पार्किंग में सिर्फ चार पहिया वाहन ही पार्क हो रहे हैं। दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए बेसमेंट में व्यवस्था है, लेकिन बीते दो माह से बेसमेंट का शटर ही नहीं खुला है। इधर, चार पहिया वाहन पार्किंग में भी गाड़ियों की संख्या न के बराबर रहती है।

अफसरों का तर्क... जब तक शिकायत नहीं आती हम देखते नहीं हैं, आपने बताया है तो अब देखेंगे

पार्किंग का जिम्मा स्मार्ट सिटी कंपनी का है
जब तक शिकायत नहीं आती हम देखते नहीं हैं। वैसे मल्टीलेवल पार्किंग का जिम्मा स्मार्ट सिटी कंपनी का है। हालांकि दायित्व तो हमारा भी बनता है। किस कारण से पार्किंग बंद है, हम दिखवा लेते हैं। - कमल सोलंकी, अपर आयुक्त, नगर निगम, भोपाल