Dainik Bhaskar
Dec 03, 2019, 12:05 PM ISTभोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से संबद्ध कॉलेजों के लिए आईबीएम कैंपस ड्राइव के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में आरजीपीवी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ. अनिल कोठारी ने प्लेसमेंट नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार 2018 और 2019 पासआउट बैच की छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।
यह कैंपस सिर्फ छात्राओं के लिए आयोजित होगा। इसमें 9 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके लिए ऑनलाइन लिंक भी जारी कर दिया गया है। इस पूल ड्राइव में आरजीपीवी की छात्राएं ही शामिल हो सकती हैं। कैंपस ड्राइव का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर पॉजिशन के लिए छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसमें बीई, बीटेक, एमसीए, एमई, एमटेक में 65 प्रतिशत अंक के साथ सफल होने वाले या 6.5 सीजीपीए प्राप्त छात्राएं योग्य होंगी। सीएस, आईटी, आईएसई, ईई, ईआईई, एआईईई, ईटीईई ब्रांच की छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।