- Hindi News
- Bhopal Road Blocked With Dam Water Resident Suffer
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बांध के पानी से सड़क लबालब, रहवासी त्रस्त
डीबी स्टार भोपाल
कलियासोत बांध से एक नहर शाहपुरा होते हुए मिसरोद से रतनपुर की ओर जाती है। इसके पानी का उपयोग किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए करते हैं। यह नहर पिछले कुछ महीने से बंद थी। जिससे कई कालोनीवासी नहर में ही कचरा फेंकने लगे थे। सफाई न होने से उसमें कचरे का अंबार लग गया है। अचानक 2 नवंबर को बांध से नहर में पानी छोड़ा गया। पानी की निकासी बाधित होने से कोलार स्थित कंफर्ट एंक्लेव कॉलोनी की सड़क पर पानी भर गया। कई घरों के अंदर भी पानी जमा हो गया। इससे रहवासी तो परेशान हो ही रहे हैं, सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकाें को भी आवाजाही में दिक्कत आ रही है। नहर की साफ-सफाई किए बगैर पानी छोड़ने से यह काफी प्रदूषित हो गया है। पानी इतना गंदा हो गया है कि किसान अपने खेतों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे हैं। कुछ रहवासियों का कहना है कि कि बांध प्रबंधन को पहले नहर की सफाई करवाना चाहिए था। इस तरह अचानक पानी छोड़ना जन-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
सफाई करना चाहिए थी
 नहर की साफ-सफाई किए बगैर बांध से पानी छोड़ दिया गया। निकासी बाधित होने से पानीओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा। कुछ घरों में भी पानी भर गया। अरुण पाठक, स्थानीय निवासी वार्ड नंबर 52
रहवासी कचरा न फेंके
 रहवासियों के कचरा फेंकने से नहर में कचरे का अंबार लग गया था। हमने सफाई करवा दी है, अब पानी बाधित नहीं होगा। लोगों को नहर में कचरा नहीं फेंकना चाहिए। राजेश जैन, एसडीओ, कलियासोत डैम