सिविल अस्पताल की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं बांटीं
ब्यावरा | नगरपालिका परिसर में हाथठेला व मुख्यमंत्री रिक्शा योजना का आरंभ किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में 55 हितग्राहियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत फुटकर दुकानदारों,मजदूरों को शिशु होने से लेकर चिकित्सा, विवाह, जीवन के अंतिम समय तक दी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में बैंकर्स द्वारा स्टॉल लगाकर बैंक से होने वाले फायदों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में योजना के तहत ताराचंद शाक्यवार,पप्पू सेन को प|ी व सुशीला बाई मोंगिया को पति की मृत्यु पर 2 हजार रुपए, सीमा कुश्वाहा व कविता सेन को पथ विक्रेता कल्याण योजना के तहत 16 हजार 20 रुपए व हाथ ठेला चालक कमल सिंह को 15 हजार रुपए की राशि सीएमओ इकरार अहमद द्वारा जरूरतमंदों को दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण में आए जरूरतमंदों का डॉ एसएस गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता, राकेश सोनी, ज्योति सोनी सहित सिविल अस्पताल की टीम स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित कीं। कार्यक्रम में नगरपालिका नगर के जनप्रतिनिधि पार्षद सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।