पं. जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में शुक्रवार से 2 दिनी स्वामी विवेकानंद कॅरियर मेला लगेगा। इसमें विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया जाएगा। यहां विभिन्न कंपनियाें व शास. विभागों के स्टॉल लगाएंगे। युवाओं को रोजगार संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।
प्राचार्य राजू सपकाले ने बताया 15 व 16 फरवरी को काॅलेज में कॅरियर मेला लगाएंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगने वाले मेले में रोजगार के विभिन्न व नए अवसरों की जानकारी देंगे। सेमेस्टर प्रणाली के तहत इंटर्नशीप के लिए विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों से सीधे परिचित हो सकेंगे। उन्होंने बताया मेला मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश और कलेक्टर के निर्देश पर लगाया जा रहा है। इसमें जिले भर के युवा भाग ले सकेंगे। मेले की अध्यक्षता कलेक्टर उमेश कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक सुमित्रा कास्डेकर और विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान मेले का उद्घाटन करेंगे।