भास्कर संवाददाता। पृथ्वीपुर
जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जेराखास में पदस्थ रोजागर सहायक पर उनके गृह ग्राम पंचायत विरौराखेत में एससीएसटी का केस दर्ज कराया गया था। जिसके विरोध में मंगलवार को वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर एवं कलेक्टर
निवाडी अक्षय कुमार सिंह को रोजगार सहायकों ने ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को विरौराखेत में आदिवासी परिवार द्वारा झूठा एससीएसटी केस लगाए जाने को लेकर मंगलवार को निवाडी जिले के रोजगार सहायक एकत्रित हुए और जिला अध्यक्ष महीपत सिंह यादव के नेतृत्व में मप्र सरकार के वाणिज्यकर केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के निवास पर निष्पक्ष जांच को लेकर ज्ञापन
सौंपा। इसके बाद सभी रोजगार सहायक कलेक्टोरेट पहुंचे और वहां कलेक्टर अक्षय िसंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष महीपत यादव ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत जेराखास में पदस्थ पंकज तिवारी को जिस दिन पुलिस थाना पृथ्वीपुर में झूठा मुकदमा लगाया गया है, तब वह जनपद पंचायत के विभागीय कार्य से लोकायुक्त कार्यालय सागर गया था।
पंकज तिवारी की वर्तमान सरपंच से परिवारिक विवाद पिछले वर्षों से चल रहा है। जिस कारण से सरपंच के परिवार द्वारा उनकी गृह ग्राम विरौराखेत में आदिवासी परिवार को बहलाफुसला कर हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते शीघ्र ही इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो रोजगार सहायक संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस संबध में मंत्री राठौर ने एसडीओपी को निष्पक्ष जांच के लिए निर्देशित करने की बात कही। जांच में जो भी दोषी होगा उन पर कार्यवाही होगी। ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र सिंह परमार, संदीप यादव, पंकज शर्मा, महेन्द्र सिंह गौर, विजय यादव, बृजेन्द्र यादव, राहुल पाठक, मनोज, विनोद रिछारिया, मनमोहन, रामधुन सहित कई रोजगार सहायक शामिल थे।