दमोह | श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन कांच मंदिर स्टेशन रोड पर पर्युषण पर्व के सुअवसर पर सभी धर्मालंबियों को सात्विक भोजन की व्यवस्था के लिए कांच मंदिर कमेटी द्वारा अतिथि भवन कांच मंदिर में निःशुल्क भोजन शाला का शुभारंभ किया जा रहा है। 14 सितंबर से प्रारंभ होने वाले जैन धर्म के इस महापर्व पर समाज के छात्र, छात्राएं शासकीय अशासकीय कर्मचारी, अधिकारी, तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय धर्मावलंबियों को इस निःशुल्क भोजनशाला में आमंत्रित किया गया है। भोजन शाला कांच मंदिर के अतिथि भवन में 14 से 23 सितंबबर तक सुबह 10.30 से 2 बजे तक एवं शाम 4.30 से 6 बजे तक संचालित की जाएगी।