वैश्य समाज देश की दिशा एवं दशा बदलने की ताकत रखता है। सभी राजनीतिक दलों को वैश्य समाज को उसकी अहमियत एवं संख्या के आधार पर सत्ता में प्रतिनिधित्व देना चाहिए।
वर्तमान में वैश्य समाज को उसका पूरा हक नहीं मिल रहा है, हमें इसके लिए संघर्ष करना होगा। दिल्ली से नवनिर्वाचित ‘आप’ पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में यह बात कही। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल विशेष अतिथि थे। अध्यक्षता समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने की। राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पहली बार इंदौर आए गुप्ता का सम्मान अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति एवं अग्रसेन सोशल ग्रुप ने किया। कुलभूषण मित्तल कुक्की, अरविंद बागड़ी, राजेश गर्ग, शिव जिंदल, यशभूषण जैन ने शाल गुप्ता को श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया। अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल संगठन, अग्रज, अग्रवाल परिषद, पीपल्याहाना क्षेत्र अग्रवाल संगठन, अग्रसेन सोशल ग्रुप महिला प्रकोष्ठ, कालानी नगर अग्रवाल संगठन सहित 80 से अधिक संगठनों ने भी गुप्ता का सम्मान किया। संचालन राजेश गर्ग ने किया। आभार प्रो. गोविंद सिंघल ने माना।